Aapka Rajasthan

Jaipur Maha Khel 2023 : आज होगा जयपुर महा खेल का समापन, पीएम मोदी वीसी के जरिए कार्यक्रम में होंगे शामिल

 
Jaipur Maha Khel 2023 : आज होगा जयपुर महा खेल का समापन, पीएम मोदी वीसी के जरिए कार्यक्रम में होंगे शामिल

जयपुर न्यूज डेस्क। राजधानी जयपुर में चल रहे जयपुर महा खेल 2023 का आज अंतिम दिन है। जयपुर महाखेल का आज 5 फरवरी को चित्रकूट स्टेडियम में दोपहर 12ः30 बजे से समापन समारोह  आयोजित किया जायेंगा। इसके समापन कार्यक्रम मेंपीएम नरेन्द्र मोदी वर्चुअली शामिल होकर कबड्डी फाइनल मुकाबला देखेंगे और युवाओं को संबोधित करेंगे। इसके अलावा जयपुर महाखेल के समापन समारोह में भारतीय वायु सेना के कमांडोज हवाई जहाज से तिरंगे के साथ छलांग लगाकर स्टेडियम  में उतरेंगे। साथ ही पैरा मोटरिंग, मार्शल आर्ट और केन्द्र सरकार की जन कल्याण की योजनाओं की प्रर्दशनी लगाई जाएगी। कार्यक्रम में प्रदेश के बडे नेता और नामचीन खिलाड़ी भी शामिल होंगे।

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष पूनियां ने बजट में अपनी मांगों का शामिल करने के लिए लिखा पत्र, 10 फरवरी को सीएम करेंगे बजट पेश

01

जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की मौजूदगी में चित्रकूट स्टेडियम में आज 5 फरवरी को दोपहर 12 बजे से जयपुर महा खेल का समापन समारोह शुरू होगा। इसके फाइनल मुकाबले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी दोपहर 1 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल होंगे। इस दौरान प्रदेश बीजेपी के नेता और कार्यकर्ताओं के साथ ही खिलाडी और आम जनता भी मौजूद रहेगी। 

राजस्थान के नागौर में दिल्ली के श्रद्धा मर्डर की तरह हत्या, प्रेमी ने प्रेमिका शरीर के टुकड़े—टुकड़े कर जंगल में फेंका

01

बता दें कि जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने 15 जनवरी 2023 से जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में जयपुर महाखेल की शुरुआत की थी। जिसमें 630 टीमों ने हिस्सा लिया है। कोटपूतली, बानसूर, जमवारामगढ, झोटवाड़ा, विराट नगर, आमेर, शाहपुरा और फुलेरा विधानसभा क्षेत्र के 32 खेल मैदानों पर 512 पुरुषों और 128 महिलाओं की टीमों ने खेल में हिस्सा लिया। करीब 6 हजार खिलाड़ी इसमें शामिल हुए हैं। हर विधानसभा क्षेत्र में विजेता रहने वाली महिला-पुरूष टीमों को 21000 रुपए, रनर-अप टीमों को 11000 रुपए, लोकसभा स्तर पर महिला और पुरूष विजेता टीमों को 51000 रुपए, रनर-अप टीम को 31000 रुपए देकर सम्मानित किया जाएगा। साथ ही राजस्थान कबड्डी फेडरेशन भी जयपुर महाखेल के 20 सर्वश्रेष्ठ खिलाडियों को स्पेशल ट्रेनिंग देगी।