Aapka Rajasthan

Rajasthan Assembly Election 2023: विधानसभा चुनाव में उदयपुर हाॅट सीट के लिए करेंगे धीरेंद्र शास्त्री प्रचार, बीजेपी के इस नेता ने दिया निमत्रंण

 
Rajasthan Assembly Election 2023: विधानसभा चुनाव में उदयपुर हाॅट सीट के लिए करेंगे धीरेंद्र शास्त्री प्रचार, बीजेपी के इस नेता ने दिया निमत्रंण

उदयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में अब विधानसभा चुनावों में अब कुछ महीनों का ही समय बचा है। चुनाव के लिए अभी से तैयारियां शुरू हो चुकी है। दोनों ही पार्टियां कांग्रेस और बीजेपी लगातार अब इस हॉट सीट पर मजबूत चेहरा देख रही है। इसी बीच उदयपुर की सीट पर देश के प्रसिद्ध पंडित धीरेंद्र शास्त्री का नाम भी स्टार प्रचारक के रूप में सामने आ सकता है। पंडित धर्मेंद्र शास्त्री को उदयपुर आने के लिए एक जनप्रतिनिधि ने आमंत्रित किया है।  हाल ही में बीजेपी के नेता और डूंगरपुर के पूर्व सभापति और स्वच्छ भारत मिशन राजस्थान के संयोजक केके गुप्ता पंडित धीरेंद्र शास्त्री से मिलकर आए हैं। जिन्होंने शास्त्री को उदयपुर आने का न्यौता दिया है। राजनीतिक जानकारों की मानें तो उदयपुर में चुनाव के दौरान एक बार फिर टेलर कन्हैयालाल की तालिबानी हत्या का मामला उठाया जा सकता है। जानकारों के मुताबिक बीजेपी इस मामले को लेकर चुनाव में कांग्रेस को आड़े हाथ ले सकती है।

कोटा में महंगाई राहत कैंप में बीजेपी विधायक दिलावर ने किया हंगामा, राजस्थान की 10 टॉप ब्रेकिंग न्यूज देखें 30 सेंकड़ में

01

बता दे कि गुलाबचंद कटारिया को असम का राज्यपाल बनाने के बाद उदयपुर सीट से जिला अध्यक्ष श्री रविंद्र, उपमहापौर पारस सिंघवी, अलका मुंदड़ा सहित कई लोगों का नाम आगे था। लेकिन इसी बीच डूंगरपुर के पूर्व सभापति और स्वच्छ भारत मिशन राजस्थान के संयोजक केके गुप्ता ने भी अपनी ताल ठोक दी है। हालांकि उनका इस बारे में अभी कहना है कि वह पार्टी के बताए दिशा-निर्देशों पर ही चल रहे हैं। लेकिन हाल ही में के के गुप्ता पंडित धीरेंद्र शास्त्री से मिलकर आए हैं। जिन्होंने शास्त्री को उदयपुर आने का न्यौता दिया है।

भरतपुर में नंदा देवी एक्सप्रेस ट्रेन में टीटी ने की युवती के साथ छेड़छाड़, जीआरपी पुलिस मामले की जांच में जुटी

01

ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे हैं कि के के गुप्ता पंडित धीरेंद्र शास्त्री को अपने स्टार प्रचारक के रूप में उदयपुर बुला रहे हैं। हालांकि इस बारे में गुप्ता का कहना है कि पार्टी जो डिसाइड करेगी वही ठीक होगा मैंने डूंगरपुर में 5 बार बीजेपी का बोर्ड बनाया और मैं खुद 5 बार सभापति रहा हूं। इसके बाद मैंने स्वच्छ भारत मिशन में भी बेहतरीन काम करके अभियान को आगे बढ़ाया है। वहीं कुछ दिन पहले उदयपुर में कलश यात्रा में शामिल होने के लिए आएं पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कन्हैयाल लाल हत्या मामले में भड़काउ भाषण देने के चलते उन पर मुकदमा भी दर्ज किया गया था। जिसके चलते कई हिंदू संगठन उनके साथ खड़े हो  गए थे। ऐसे में अब एक बार फिर राजस्थान विधानसभा की उदयपुर सीट पर बवाल देखने को मिल सकता है।