Aapka Rajasthan

Rajasthan Big News: जैसलमेर में बीएसएफ ने संदिग्ध युवक को किया गिरफ्तार, पकड़े जाने पर युवक करने लगा पागलों जैसी हरकतें

 
Rajasthan Big News: जैसलमेर में बीएसएफ ने संदिग्ध युवक को किया गिरफ्तार, पकड़े जाने पर युवक करने लगा पागलों जैसी हरकतें

जैसलमेर न्यूज डेस्क। राजस्थान के जैसलमेर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जैसलमेर से लगती भारत-पाकिस्तान सीमा पर एक संदिग्ध युवक को सीमा सुरक्षा बल ने पकड़ा। पकड़े जाने पर युवक पागलों जैसी हरकतें करने लगा। सीमा सुरक्षा बल ने संदिग्ध युवक से पूछताछ के बाद शाहगढ़ थाना पुलिस को सौंपा। अब पुलिस युवक से कड़ाई से पूछताछ करेगी।

विधानसभा चुनाव में उदयपुर हाॅट सीट के लिए करेंगे धीरेंद्र शास्त्री प्रचार, बीजेपी के इस नेता ने दिया निमत्रंण

01

मिली जानकारी के अनुसार बॉर्डर से लगती लंगतला सीमा चौकी के पास सोमवार देर शाम एक युवक प्रतिबंधित इलाके में घूमते हुए बीएसएफ को दिखाई दिया। बीएसएफ की 149 बटालियन के जवानों ने युवक को पकड़ा और उसकी तलाशी ली। मगर युवक के पास से कुछ भी बरामद नहीं हुआ और वो पागलों जैसी हरकतें करने लगा। संदिग्ध युवक को सीमा सुरक्षा बल ने शाहगढ़ थाना पुलिस को सुपुर्द किया जहां पुलिस उससे कड़ाई से पूछताछ कर रही है।

महंगाई राहत कैंप के दूसरे दिन भी लोगों में जबरदस्त उत्साह, सीएम गहलोत कैंप स्थल पहुंच कर लाभार्थियों से ले रहे जानकारी

01

संदिग्ध युवक से पूछताछ में वो केवल बिहार का ही नाम बता पा रहा है। वो अपना खुद का नाम भी नहीं बता रहा है और पागलों की तरह हरकतें कर रहा है। पकड़ा गया युवक 25 साल का लग रहा है और भारत-पाकिस्तान की प्रतिबंधित सीमा तक कैसे पहुंचा इसको लेकर उससे कड़ाई से पूछताछ हो रही है। शाहगढ़ थाना पुलिस उसे सभी सुरक्षा एजेंसियों से पूछताछ के लिए संयुक्त जांच कमेटी को सौंपेगी। संयुक्त जांच कमेटी में पूछताछ में खुलासे होने की संभावना है।