Aapka Rajasthan

Rajasthan Weather Alert: प्रदेश में हल्की बारिश से गर्मी से मिली राहत, मौसम विभाग ने आज तेज हवा के साथ बरसात का किया अलर्ट जारी

 
Rajasthan Weather Alert: प्रदेश में हल्की बारिश से गर्मी से मिली राहत, मौसम विभाग ने आज तेज हवा के साथ बरसात का किया अलर्ट जारी

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान मौसम अपडेट की खबर में आपको बता दें कि प्रदेश में एक बार फिर बारिश का दौर देखने को मिला है। राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से आंधी और हल्की बारिश की गतिविधियों ने मौसम बदल दिया है। 26 अप्रैल यानी बुधवार को राज्य के दक्षिणी भागों में बादल गरजने के साथ हल्की बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने आज 27 अप्रैल को आंधी और बारिश की गतिविधियों में इजाफा होने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में तेज हवाएं चलेंगी और बारिश होगी।

राजस्थान बीजेपी का सड़क पर विरोध प्रदर्शन जारी, 28 अप्रैल का सीकर कलेक्ट्रेट पर किया जायेंगा महा घेराव और जन आक्रोश

01

मौसम विभाग के अनुसार आंधी बारिश की गतिविधियों में 27 अप्रैल से और बढ़ोतरी होगी। जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर, उदयपुर, कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन के साथ तेज हवाएं चलेंगी। इस दौरान हल्की बारिश होने का भी अनुमान है।  वहीं 28 से 30 अप्रैल के दौरान तंत्र का सर्वाधिक असर राज्य के अधिकांश भागों में रहने की प्रबल संभावना है। इस दौरान कुछ स्थानों पर 40-50 किमी प्रति घंटे की स्पीड से आंधी व हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की प्रबल संभावना है। 

अलवर में गत्ते और बांस बल्ली के बड़े दो गाेदामों में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू

01

प्रदेश में बदलते सिस्टम और आंधी-बारिश के असर से गर्मी से राहत मिलेगी।  28 अप्रैल से तापमान में 2-4 डिग्री तक राहत मिलेगी।  फिलहाल बीते 24 घंटे में बांसवाड़ा में अधिकत तापमान 41 डिग्री दर्ज किया गया है। पिछले दिनों गंगानगर में अधिकतम तापमान 43 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया है। इसके बाद गर्मी का प्रकोप बढ़ गया और आसमान से बरसती आग ने लोगों का हाल-बेहाल दिया। हालांकि अप्रैल के आखिरी सप्ताह में बदल रहे मौसम ने गर्मी से राहत देना शुरू कर दिया है।