Rajasthan Weather Alert: प्रदेश में हल्की बारिश से गर्मी से मिली राहत, नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से एक बार फिर आंधी, तूफान और बारिश का अलर्ट जारी
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान मौसम अपडेट की खबर में आपको बता दें कि राजस्थान में फिर से मौसम में बदलवा देखा जा रहा है। इसी के चलते जयपुर के साथ राज्य में कई जगह धूलभरी तेज आंधियां चली और बादल छाए रहे है। इसके अलावा कुछ इलाकों में बारिश भी हुई, जिससे लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग के मुताबिक, 27 और 28 अप्रैल से प्रदेश में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से एक बार फिर आंधी, तूफान और बारिश की गतिविधियां शुरू होने के आसार हैं। इस नए वेदर सिस्टम के चलते मौसम का मिजाज मई के पहले सप्ताह में ही कई बार बदल सकता है।
This is the weather of Rajasthan Jaipur #Sundayyy pic.twitter.com/MI7BvU6vDb
— Aryan Koolwal🤍🖤🤍 (@Koolwalaryan) April 23, 2023
कल राजधानी जयपुर में अचानक मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया, जिसके चलते यहां धूलभरी तेज हवाएं चलने के साथ पूरे आसमान में बादल छा गए। इस बदलते मौसम से राहगीरों और वाहन चालकों परेशानी का सामना करना पड़ा है। मौसम में बदलाव के चलते जयपुर के कई इलाकों और सीकर में बारिश देखने को मिली है। इसके साथ ही बांसवाड़ा जिले में दोपहर के बाद अचानक धूल भरी आंधी चलने लगी, जिससे शहर में बहुत सी जगहों के टीन-टप्पर उड़ गए। इसके बाद हल्की बारिश भी शुरू हो गई।
N2/2
— IndiaMetSky Weather (@indiametsky) April 23, 2023
A Cyclonic Circulation has developed over N #Rajasthan and SW #Haryana and it will interact with the WD and it will bring varied intensity on/off scattered rains with isolated #duststorm & #hailstorm in the plains and most specifically N-NE #Rajasthan, #Delhi, W UP, Haryana pic.twitter.com/t2Z1S26fUU
मौसम विभाग का कहना है कि आने वाली 24, 25 व 26 अप्रैल में प्रदेश का मौसम शुष्क रह सकता है और पारा 2-3 डिग्री तक बढ़ने के आसार हैं। इसके अलावा 26 अप्रैल को राजस्थान के दक्षिणी इलाकों में बादल गरजने के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार 27 और 28 अप्रैल से प्रदेश में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से एक बार फिर आंधी, तूफान और बारिश की गतिविधियां शुरू होने के आसार हैं।