Rajasthan Farmers Protest: चुरु में किसानों ने जिला कलेक्ट्रेट के सामने किया चक्का जाम, मांगे नहीं मानने पर दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
चुरु न्यूज डेस्क। राजस्थान के चुरु जिले में एक बार फिर किसानों का विरोध प्रदर्शन देखने को मिला है।चूरू जिला कलेक्ट्रेट के सामने रविवार को अखिल भारतीय किसान सभा के पदाधिकारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया। किसान अपना बीमा क्लेम वापस दिलाने की मांग कर रहे हैं। वहीं मांग पूरी नहीं होने पर उन्होंने आंदोलन की चेतावनी दी है।
#Churu : जिले में किसानों का चक्काजाम
— Manoj Mahala (@Manojma40692794) April 23, 2023
फसल बीमा क्लेम की मांग को लेकर है चक्काजाम
चूरू में कलेकट्रेट के सामने है व #तारानगर,#सरदारशहर, #राजगढ़ और सिद्धमुख में भी चक्काजा
जिले में लंबे समय से किसान उठा रहे हैं बीमा क्लेम की मांग#churu@ashokgehlot51 @DmChuru pic.twitter.com/GiRBE4I7Y8
अखिल भारतीय किसान सभा के जिलाध्यक्ष इन्द्राज सिंह ने बताया कि किसान बीमा कंपनी और सरकार से साल 2021 की सावणी फसल की क्रॉप कटिंग मांग रहे थे। सरकार और बीमा कंपनी किसानों की मांग को लगातार अनदेखा कर रही है। जिला कलेक्टर से 3 घंटे तक वार्ता चली, लेकिन इसके बाद भी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ। 22 अप्रैल को क्रॉप कटिंग की रिपोर्ट दी गई। जिसके आंकड़े निकालने पर सामने आया कि जिले से करीब साढ़े 6 अरब रुपए किसानों के बीमा कंपनी में बकाया पड़े हैं। साल 2017 से 2022 तक करीब 72 हजार किसानों का फसल बीमा क्लेम बाकी चल रहा है। जिसको लेकर किसान लगातार अपनी लड़ाई लड़ रहा है।
6 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर रविवार को पूरे जिले में 2 घंटे चक्काजाम किया गया है। सरकार अब भी हमारी मांगें नहीं मानती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस मौके पर दीपाराम, घनश्याम पांडिया, हरचन्द, रणजीत, रामकुमार, सुरजाराम, हनुमान, नन्दराम, कैलाश, कमलेश, शिशपाल, मनीराम और मुकुन्ददास सहित किसान सभा के पदाधिकारी मौजूद रहे है ।