Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की बड़ी कार्रवाई, 46 लाख रुपए से अधिक कीमत के अवैध सोने के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

 
Rajasthan Breaking News: जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की बड़ी कार्रवाई, 46 लाख रुपए से अधिक कीमत के अवैध सोने के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर राजधानी जयपुर से सामने आई है। राजधानी जयपुर में आज एक बार फिर कस्टम विभाग की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। जयपुर एयरपोर्ट पर आज शारजाह से जयपुर आई फ्लाइट में कस्टम अधिकारियों ने एक यात्री को डिटेन किया। यात्री के सामान की जांच के दौरान कार्टन बॉक्स में सोने की छड़ियां मिली। जिसका वजन करीब 756  ग्राम निकला। इस सोने की कीमत 46  लाख 64 हजार 520 रुपए बताई गई हैं। इस पर यात्री से पूछताछ के लिए उसे कोर्ट मे पेश किया गया हैं। गोल्ड को जब्त कर लिया गया है तस्करी के मास्टर माइंड तक पहुंचने के लिए यात्री से पूछताछ की जा रही हैं।

राजस्थान प्रशासनिक विभाग में बड़ा फेरबदल, 25 आरएएस अधिकारियों के तबदले का कार्मिक विभाग ने दिए आदेश

01

कस्टम अधिकारी ने बताया कि शारजाह से आने वाली फ्टाइट में गोल्ड तस्करी की जानकारी मिली थी। जिस पर एयरपोर्ट पर तैनात टीमों को एक्टिव रहने के निर्देश दिए गए थे। फ्लाइट रनवे पर लैंड करने के साथ ही सभी ऑफिसर एक्टिव हुए। एयरपोर्ट से बाहर निकलने के दौरान एक यात्री को अधिकारियों ने रोका उससे जानकारी मांगी लेकिन उसके द्वारा गोल्ड से सम्बंधिक जानकारी नहीं मिली। जिसके बाद यात्री के सामान की जांच की गई। लेकिन उससे भी कुछ बरामद नहीं हुआ तो सामान को स्केन किया गया। जिससे पता चला की बैग में रखे एक कार्टन में गोल्ड की छडियां रखी हुई हैं।

राजधानी जयपुर में जी-20 टूरिज्म एक्सपो का आयोजन, जी-20 प्रतिनिधि और फाॅरेन टूर ऑपरेटर्स होंगे शामिल

01

इस पर बैग की तलाशी कर कार्टन को बाहर निकाला गया। कार्टन में बड़ी गोपनीय तरीके से गोल्ड की छड़ी छिपा रखी थी। इस सम्बंध में यात्री से जब जानकारी मांगी गई तो उसने कुछ भी जानकारी होने से मना कर दिया। इस पर यात्री से पूछताछ के लिए उसे कोर्ट मे पेश किया गया हैं। गोल्ड को जब्त कर लिया गया है तस्करी के मास्टर माइंड तक पहुंचने के लिए यात्री से पूछताछ की जा रही हैं।