Rajasthan Weather Alert : पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश में फिर होगा मौसम में बदलाव, मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का अलर्ट
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान मौसम अपडेट की खबर में आपको बता दें कि इस वक्त मौसम में बदलाव के चलते सर्दी से राहत मिली है। राजस्थान के हिल स्टेशन माउंट आबू में पारा माइनस से अब शून्य पर आया है। आज से यहां तापमान और बढ़ेगा और लोगों की सर्दी से राहत मिलेगी। माउंट आबू के बाद फतेहपुर कम दर्ज तापमान के हिसाब से दूसरे नंबर पर हैं जहां पर पारा 2 डिग्री रहा है। चूरू में 3.0 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार करौली, सिरोही, बारां, टोंक, धौलपुर, श्रीगंगानगर, चूरू, बीकानेर, फलौदी, जोधपुर, जैसलमेर, डबोक, चित्तौडगढ़़, बूंदी, कोटा, सीकर, पिलानी, जयपुर, वनस्थली, अजमेर और भीलवाड़ा में तापमान 10.0 डिग्री सेल्सियस से कम रिकॉर्ड हुआ है। बीते 24 घंटे में करौली, बारां, चूरू और भीलवाड़ा का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री दर्ज किया गया है। राजधानी जयपुर तेज धूप निकली जिससे सर्दी थोड़ी कम हुई लेकिन सुबह और शाम को ठंड अभी भी बनी हुई है।

मौसम विभाग ने बताया है कि राजस्थान में उत्तर भारत से आ रही ठंडी हवाओं के चलते तापमान में उतार चढ़ाव दिखेगा। अगले हफ्ते तक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम करवट भी लेगा और कई जगहों पर कोहरे से परेशानी फिर होगी साथ ही हल्की बारिश के भी संभावना है। फिलहाल राज्य का मौसम शुष्क बना रहने से लोगों का सर्दी से राहत मिलती नजर आई है।
