Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: जयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पेट्रोल पंप लूट की योजना बनाने वाले 5 बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 
Rajasthan Breaking News: जयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पेट्रोल पंप लूट की योजना बनाने वाले 5 बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर राजधानी जयपुर से सामने आई है। राजधानी जयपुर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। जयपुर में भट्टा बस्ती थाना पुलिस ने लूट की योजना बनाने वाले 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया कि गिरफ्तार आरोपी एक पेट्रोल पंप पर डकैती डालने का प्लान बना रहे थे। जिनके पास से पुलिस ने एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और तीन धारदार चाकू, नकब और मिर्च पाउडर बरामद किया है। पुलिस ने उनके पास से एक बाइक को जब्त किया है।

राजस्थान में आगामी विधानसभा तैयारियां शुरू, जीत के लिए गुर्जर वोटर्स को साधने में जुटी बीजेपी और कांग्रेस

01

डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख ने बताया कि भट्टा बस्ती थाना पुलिस ने थाना इलाके के हरिनगर स्थित भारत पेट्रोल पंप पर लूट की योजना बना रहे आरोपित टाटा नगर भट्टा बस्ती निवासी बंटी स्वामी, गोविन्दगढ़ निवासी पृथ्वी सिंह, भट्टा बस्ती निवासी नाजिम हुसैन, लखन सिंह राठौड़ और गोविन्द विहार करधनी निवासी मधुसूदन सिंह को गिरफ्तार किया गया हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से एक पिस्टल दो कारतूस, तीन चाकू धारदार हथियार, एक नकब और रस्सी मिर्च पाउडर तथा एक बाइक और स्कूटी को जब्त किया गया है।

कांग्रेस के विधायकों के इस्तीफे मामले में गरमाई प्रदेश की राजनीति, कांग्रेस के पूर्व विधायक ने की जांच की मांग

01

पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि आरोपी दिन में रैकी कर व्यवसायिक संस्थान को चिन्हित कर लूट की योजना बनाकर वारदात को अंजाम देते है। आरोपी अवैध हथियार और नकबजनी के तथा लूट के औजार साथ रखते हैं। फिलहाल पुलिस पकड़े गए बदमाशों से अन्य वारदातों के बारे में जानकारी जुटाने के प्रयास कर रही है।