Aapka Rajasthan

Rajasthan Sarpanch Protest: प्रदेश में सरपंचों का विरोध प्रदर्शन जारी, आज से महंगाई राहत कैंप का किया बहिष्कार

 
Rajasthan Sarpanch Protest: प्रदेश में सरपंचों का विरोध प्रदर्शन जारी, आज से महंगाई राहत कैंप का किया बहिष्कार

जयपुर न्यूज डेस्क। प्रदेश में आज से महंगाई राहत शिविर शुरू होने जा रहे हैं। दूसरी ओर सरपंचों की ओर से प्रदेश भर में सरपंच संघ ने पंचायतों पर ताला लगाकर कार्य बहिष्कार किया जा रहा है। सरपंचों की ओर से पिछले दिनों ग्राम पंचायतों पर ताला लगाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है और उनका प्रदर्शन अभी भी जारी है। सरपंच संघ के आह्वान पर सरपंचों ने पंचायतों में तालीबंदी की है और सरपंचों ने आज से प्रदेश में शुरू हो रहें महंगाई राहत कैंप का भी बहिष्कार करना शुरू कर दिया है।

सीएम गहलोत ने सैनी समाज से की हाईवे जाम ना करने की अपील, कहा- सरकार आंदोलनकारियों से बातचीत को तैयार

01

जयपुर जिले की ग्राम पंचायत महापुरा में सीएम अशोक गहलोत की ओर से महंगाई राहत कैंप का ग्राम पंचायत में शुभारंभ किया गया है। इससे पहले रविवार शाम प्रशासनिक अधिकारी महापुरा ग्राम पंचायत पहुंचे। जहां ग्राम पंचायत का ताला तोड़ दिया गया। इसके बाद सरपंच हनुमान सहाय चौधरी मौके पर पहुंचे। सरपंच ने पूछा कि यह ताला किसने तोड़ा। इस पर कोई जवाब नहीं मिला तो सरपंच मौके पर बिफर गए। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस की ओर से सरपंच हनुमान सहाय चौधरी को थाने में ले जाया गया। जब दूसरे सरपंचों को इसके बारे में मालूम चला तो थाने के बाहर सरपंच इकट्ठे हो गए। इस दौरान राजस्थान सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर गढ़वाल व अन्य सरपंच मौजूद रहे। सरपंचों की ओर से पुलिस की कार्यप्रणाली और सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई गई। सरपंचों ने कहा कि यह सरकार का डर है कि हनुमान सहाय को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

सैनी समाज आंदोलन के नेता मुरारी लाल सैनी को किया रिहा, आंदोलन स्थल पर पहुंचकर की हाईवे खाली करने की अपील

01

इसके बाद पुलिस ने समझाइश कर मानपुरा सरपंच हनुमान सहाय को छोड़ दिया। सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर गढ़वाल ने कहा कि इस मामले में जिला प्रशासन की ओर से एसडीओ एकता काबरा के खिलाफ कार्रवाई की गई है। सोमवार को प्रदेश में सभी जगह सरपंच शिविर का बहिष्कार करेंगे। उपखंड मुख्यालय और जिला मुख्यालयों पर सरपंचों की ओर से सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा और ज्ञापन दिए जाएंगे।