Rajasthan Big News: सैनी समाज आंदोलन के नेता मुरारी लाल सैनी को किया रिहा, आंदोलन स्थल पर पहुंचकर की हाईवे खाली करने की अपील
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि सीएम अशोक गहलोत के सैनी समाज को हाईवे खाली करने की अपील का अब सकारात्कम परिणाम सामने आने लगा है। आज दोपहर 1 बजे आंदोलन के नेता मुरारी लाल सैनी व शैलेंद्र कुशवाह समेत 16 लोगों को भरतपुर की सेवर व करौली की जेल से रिहा कर दिया गया है । मुरारी लाल सैनी व शैलेंद्र कुशवाहा भरतपुर से आंदोलन स्थल अरोदा गांव पहुंचे तो आंदोलनकारियों ने दोनो नेताओं को कंधों पर उठा लिया। इस दौरान हाईवे खाली करने को लेकर नेताओं के बीच वहां काफी लंबी बात हुई।
आखिर 4 बजे के करीब मुरारी लाल सैनी ने ऐलान किया कि हम हाईवे खाली कर रहे हैं। लेकिन आंदोलन जारी रहेगा। हम हाईवे से 500 मीटर दूर बैठेंगे। एक कमेटी बनेगी जो जयपुर जाकर आरक्षण के संबंध में सरकार से वार्ता करेगी। आज ही जयपुर जाकर बात होगी। इस पर आंदोलनकारियों में से अधिकतर ने हाईवे खाली करने का विरोध किया और वार्ता होने तक हाईवे पर ही डटे रहने की बात कही है। यह भी कहा जा रहा है कि प्रशासन ने मुरारी लाल सैनी से कहा कि आरक्षण के लिए माली सैनी समाज का सर्वे किया जाएगा, इसके बाद आरक्षण को लेकर कमेटी बनाकर विचार किया जाएगा।
सीएम गहलोत ने सैनी समाज से की हाईवे जाम ना करने की अपील, कहा- सरकार आंदोलनकारियों से बातचीत को तैयार
आरक्षण आंदोलन: भरतपुर के अरोदा गांव में चल रहे माली-सैनी आरक्षण आंदोलन के नेता मुरारी लाल सैनी व शैलेंद्र कुशवाह सहित 16 लोगों को रिहा कर दिया गया है। सेवर जेल से रिहा होने के बाद सभी नेता आंदोलन स्थल की ओर रवाना हो गए हैं।#RajasthanNews #bharatpur #arakshanandolan #sainisamaj pic.twitter.com/R0thn0T9ty
— News Temple India (@NewsTempleIndia) April 24, 2023
बता दें कि फुले आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक मुरारी लाल सैनी, आरक्षण संघर्ष समिति के सदस्य बदन सिंह कुशवाह, शैलेंद्र सिंह कुशवाह, गौरव सैनी, हितेश और गोवर्धन निवासी शुभम और पंकज को 20 अप्रैल को गिरफ्तार किया था। आज दोपहर में मुरारी लाल सैनी व शैलेंद्र कुशवाह को भरतपुर की सेवर जेल से रिहा किया गया। उन्हें लेने समाज के नेता फूल मालाएं लेकर पहुंचे थे। बाहर निकलते ही नारेबाजी की गई व स्वागत किया गया। इसके बाद सैनी आंदोलन स्थल अरोदा के लिए रवाना हुए। जहा उन्होंने सीएम गहलोत की हाईवे खाली करने की अपील को मानते हुए लोगो से समझाइश की है।