Aapka Rajasthan

Rajasthan Politics News: सीएम गहलोत को पेपर लीक की सीबीआई जांच से क्यो लग रहा डर — सतीश पूनियां

 
Rajasthan Politics News: सीएम गहलोत को पेपर लीक की सीबीआई जांच से क्यों लग रहा डर — सतीश पूनियां

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में पेपर लीक मामले पर इस वक्त सियासत गरमाई हुई है। पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर पिछले 9 दिनों से बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा धरने पर बैठे हुए है। उनके धरने में बीजेपी के कई दिग्गज नेता शामिल हो रहे है। मंगलवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां और भाजयुमो अध्यक्ष धरना स्थल पर गए है। शाम तक कई और नेता भी धरनास्थल पर पहुंचे है। इस दौरान सतीश पूनियां ने कहा कि देश के इतिहास में सर्वाधिक पेपर लीक की घटनाएं कांग्रेस सरकार की सरपरस्ती में राजस्थान में हो रही हैं और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सदन में लीपापोती करने में लगे हुए हैं।

केंद्रीय बजट से आम लोगों को काफी उम्मीद, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में पेश करेंगी बजट

01


सतीश पूनियां ने सीएम गहलोत पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि अशोक गहलोत सरकार को आज नहीं तो कल-परसों सुनना ही पड़ेगा, लोकतंत्र में अनसुनी नहीं कर सकते है। कांग्रेस ने साल 2018 के जनघोषणा पत्र में भरोसा दिलाया था कि किसानों और नौजवानों के लिए बड़ा करेंगे। लेकिन किसानों के लिये सम्पूर्ण कर्जामाफी न हो पाई और बेरोजगारों के लिए रोजगार की बात की थी, बेरोजगारी भत्ते की बात की थी वह भी पूरा नहीं हो पाया है। 

धौलपुर में डकैत कैशव गुर्जर के भाई और साथी बंटी पंडित को पुलिस ने पकड़ा, 2 राइफल और 10 से ज्यादा कारतूस जब्त

01


सतीश पूनियां ने पेपर लीक मामले पर सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसा लगता नहीं है कि कांग्रेस सरकार की मंशा है कि निष्पक्ष और सक्षम एजेंसी से जांच करवाएं और रोजगार की मांग को लेकर, किसान कर्जामाफी की मांग को लेकर अब शीशे की तरह नकाब उतर गया है। राजस्थान का नौजवान निश्चित रूप से 2023 में कांग्रेस का राजस्थान से सूपड़ा साफ करके जवाब मांगेगा। पेपर लीक मामलों की सीबीआई जांच की मांग को लेकर सदन में आज फिर से हम स्थगन लगाए थे, सदन में भी हम इस मुददे को जिंदा रखेंगे और धरातल पर भी हमने पार्टी व युवा मोर्चा को कहा है कि सभी जिलों में भी वहां के नौजवानों को संगठित करके और बड़ी संख्या में वहां अपना विरोध प्रदर्शन करें।

01


वही, दूसरी तरफ देर रात पुलिस प्रशासन ने बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा का धरना हटाने का प्रयास किया है। लेकिन समर्थको के आक्रोश के आगे पुलिस बेबस नजर आई है। इस दौरान किरोड़ी के समर्थको ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है।