Aapka Rajasthan

Dholpur Police : धौलपुर में डकैत कैशव गुर्जर के भाई और साथी बंटी पंडित को पुलिस ने पकड़ा, 2 राइफल और 10 से ज्यादा कारतूस जब्त

 
Dholpur Police : धौलपुर में डकैत कैशव गुर्जर के भाई और साथी बंटी पंडित पुलिस ने पकड़ा, 2 राइफल और 10 से ज्यादा कारतूस जब्त

धौलपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान के धौलपुर जिला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डकैत केशव गुर्जर के बाद उसके दो साथियों बंटी पंडित और नरेश गुर्जर को भी गिरफ्तार कर लिया है। केशव के भाई नरेश और दोस्त बंटी से पुलिस ने एक पचफेरा राइफल और एक अठफेरा राइफल के साथ 10 से ज्यादा कारतूस बरामद किए हैं। यह दोनों 5-5 हजार के इनामी बदमाश हैं। इससे पहले धौलपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने 1 लाख 15 हजार के इनामी डकैत कैशव को पैर में गोली मारकर गिरफ्तार किया था।

विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुटी बीजेपी, पूर्व सीएम वसुधंरा राजे चुनावों को लेकर हुई एक्टिव

01


धौलपुर एसपी धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में डकैत केशव गुर्जर को पकड़ने के लिए पुलिस ने रविवार रात से ही सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। करीब 13 घंटे बाद पुलिस की डकैत के गिरोह से सोहन बाबा मंदिर के पास मुठभेड़ हो गई थी। इस दौरान केशव गुर्जर के पैर में गोली लगी थी, जिसके बाद उसको गिरफ्तार कर लिया था। इस दौरान बंटी पंडित और नरेश गुर्जर फरार हो गए थे, जिनकी तलाश में बीहड़ों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। पुलिस ने दोनों बदमाशों को देर रात को बाड़ी सदर इलाका के मुंड पुरा का माला के पास से पकड़ा है।

केंद्रीय बजट से आम लोगों को काफी उम्मीद, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में पेश करेंगी बजट

01

इन दोनों डकैतों की गिरफ्तारी में साइबर टीम की भूमिका अहम रही है। पुलिस को मंगलवार को बंटी और नरेश की लोकेशन मुंडपुरा का माला के पास मिली। इस पर बाड़ी सीओ मनीष शर्मा के नेतृत्व में टीम ने शाम को घेराबंदी कर दोनों को गिरफ्तार किया है। केशव गुर्जर के साथी डकैत विनोद उर्फ बंटी पंडित निवासी मुरैना, मध्य प्रदेश पर 5 हजार रुपए का इनाम रखा गया है और उस पर लूट, चोरी, हत्या का प्रयास के 12 मामले दर्ज हैं। वहीं केशव गुर्जर के भाई नरेश गुर्जर पर नादनपुर, बसई डांग और सोने का गुर्जा थाने में 4 आपराधिक मामले दर्ज हैं।