Union Budget 2023 : केंद्रीय बजट से आम लोगों को काफी उम्मीद, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में पेश करेंगी बजट
जयपुर न्यूज डेस्क। आज केंद्रीय बजट पेश होने वाला है और इसके बाद राजस्थान के सीएम गहलोत राज्य का बजट पेश करेंगे। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राष्ट्रपति भवन पहुंच कर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से बजट पर सैद्धांतिक मंजूरी ली है। इस दौरान उनके साथ वित्त राज्यमंत्री भागवत कराड, वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी और वित्त मंत्रालय के सीनियर अधिकारिय राष्ट्रपति भवन पहुंचे है। उसके बाद वित्त मंत्री राष्ट्रपति भवन से संसद के लिए निकल गई। अब कुछ देर में बजट को मंजूरी के लिए मंत्रिमंडल की बैठक होगी। कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद वित्त मंत्री सीतारण संसद में बजट पेश करेंगी।
रणथम्भौर में बाघिन टी 114 और शावक की मौत, वन्य जीव प्रेमियों में छाई शोक लहर

यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट है। साल 2024 लोकसभा चुनाव से पहले के इस बजट को काफी अहम माना जा रहा है। भारत का यह बजट ऐसे समय पर पेश होने जा रहा है, जब दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं की रफ्तार धीमी हो गई है और संभावित मंदी की ओर जा रही हैं। ऐसे में दुनियाभर की नजर मोदी सरकार के बजट पर है।
राजस्थान में मावट के बाद तापमान में गिरावट, मौसम विभाग ने जारी किया शीत लहर का अलर्ट

Hon'ble Finance Minister Smt @nsitharaman, MoS (F) Sh @mppchaudhary & MoS (F) Sh @DrBhagwatKarad with the CBDT Budget team on Budget eve.
— Income Tax India (@IncomeTaxIndia) January 31, 2023
Secretary, Revenue, Sh Sanjay Malhotra, Chairman, CBDT Sh Nitin Gupta & Member, CBDT Smt Pragya Saxena are also present.
#Budget2023 pic.twitter.com/q3HOhOLe46
वहीं इस बार सरकार बजट में आत्मनिर्भर भारत मुहिम को बढ़ावा देने के लिए कई बड़े ऐलान कर सकती है। इसके लिए 'मेक इन इंडिया' और 'वोकल फॉर लोकल' पर सरकार अपना फोकस बढ़ा सकती है। वहीं मध्यवर्गीय परिवार को उम्मीद है कि इस बार वित्त मंत्री के पिटारे में टैक्स छूट का मिलने संभावना जताई जा रही है। इससे पहले सरकार साल 2020 में नया टैक्स स्लैब पेश किया था।

आपको बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज सुबह 11 बजे केंद्रीय बजट 2023-24 पेश करेंगी। यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के सामने देश की जनता की उम्मीदों, आकांक्षाओं के साथ कई सवाल हैं जिनके जवाब वो अपने बजट भाषण के जरिए देने की कोशिश करेंगी। पिछले दो साल के आम बजट की तरह ही ये बजट भी वित्त मंत्री पेपरलेस फॉर्म में प्रस्तुत करेंगी।
