Aapka Rajasthan

Rajasthan Politics News: राजस्थान बीजेपी नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया को विधायक दल ने दी विदाई, 22 फरवरी को लेंगे असम राज्यपाल की शपथ

 
Rajasthan Politics News: राजस्थान बीजेपी प्रतिपक्ष नेता गुलाब चंद कटारिया को विधायक दल ने दी विदाई, 22 फरवरी को लेंगे असम राज्यपाल की शपथ

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में इस साल विधानसभा के चुनाव होने वाले है और इससे पहले राजस्थान बीजेपी संगठन में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। राजस्थान बीजेपी प्रतिपक्ष नेता गुलाब चंद कटारिया को असम राज्य का राज्यपाल नियु​क्त किया गया है। जिसके कारण गुलाब चंद कटारिया की बीजेपी से विदाई हो चुकी है। मंगलवार को विधायक दल की बैठक में उन्हें विदाई दी गई।अब वे 21 फरवरी को गुवाहाटी पहुंचेंगे और 22 फरवरी को राज्यपाल पद की शपथ लेंगे। इससे पहले 18 फरवरी को वह उदयपुर पहुंचेंगे। जहां पर वो तीन दिन रहेंगे। इस दौरान उदयपुर के राजनीति की कई तस्वीरें साफ होंगी। गुलाब चंद कटारिया 16 फरवरी को राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और विधायक पद से त्यागपत्र देंगे।

झुंझुनू में सेना के जवान की फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस मामले की जांच में जुटी

01


मंगलवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई है। वैसे यह हर सप्ताह होती है लेकिन इस बार कुछ खास थी क्योंकि यह गुलाब चंद कटारिया का विदाई समारोह भी था। इसमें सभी बीजेपी विधायकों ने कटारिया को साफा पहनाकर सम्मानित किया। विधायकों ने कहा कि आपकी कमी हमेशा खलती रहेगी। यह बीजेपी के साथ कटारिया की अंतिम बैठक थी, क्योंकि बजट सत्र चल रहा है। इसमें बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पुनिया विपक्ष की तरफ से बात रखेंगे। गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि यह विधायक दल की मेरी अंतिम बैठक है। सभी के सहयोग से ही मैं अब तक यह सब कर पाया हूं। मेरे स्वभाव के कारण मैं कठोर भी हो जाता हूं। लेकिन यह नहीं चाहता कि इससे कोई दुखी हो। इस पार्टी ने मुझ जैसे कार्यकर्ता को यहां तक पहुंचाया है। मैं पार्टी के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए समर्पण भाव से काम करूंगा।

सीएम गहलोत के कोटा दौरे पर घटी अजीब घटना, सामने आई प्रशासन की यह बड़ी लापरवाही

01


कटारिया के राज्यपाल बनने के बाद विधानसभा में स्पीकर सीपी जोशी ने भी अपनी बात रखी है।उन्होंने कहा कि वो खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं कि विधानसभा का सत्र चल रहा है और उनके रहते नेता प्रतिपक्ष को राज्यपाल मनोनीत किया गया है। उन्होंने कहा कि पूरे सदन और राजस्थान की जनता की ओर से गुलाब चंद कटारिया को शुभकामनाएं देता हूं। आशा करता हूं कि वे अपनी संवैधानिक मर्यादा का गौरवपूर्ण तरीके से निर्वहन करेंगे, जैसा जनप्रतिनिधि के तौर पर उन्होंने किया है। उन्होंने आगे कहा कि गुलाब चंद कटारिया का स्वागत उस दिन किया जाएगा, जब वो शपथ लेकर यहां आएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि कटारिया जी और मैं एक ही महाविद्यालय में पढ़े और वह मेरे निर्वाचन क्षेत्र के गांव देलवाड़ा के रहने वाले हैं। जहां मेरे पिताजी अध्यापक थे, वहां उन्होंने अपना जीवन प्रारंभ किया। इसलिए मुझे प्रसन्नता है कि यह अवसर मुझे मिला। व्यक्तिगत तौर पर भी मैं आपको शुभकामनाएं देता हूं।

01

बता दे कि गुलाब चंद कटारिया को लेने के लिए 21 फरवरी को असम सरकार आठ सीटर चार्टर प्लेन भेजेगी। उनको लेने के लिए राजभवन में तैनात प्रमुख सचिव और परिसहाय आएंगे। गुलाबचंद कटारिया को 22 फरवरी को असम के गुवाहाटी स्थित राजभवन में सुबह 11 बजे आयोजित समारोह में असम के मुख्य न्यायाधीश एन.कोटेश्वर सिंह शपथ दिलवाएंगे। शपथ ग्रहण समारोह में राजस्थान से करीब सवा सौ लोग शामिल होंगे। इनमें से करीब 50 उनके परिजन होंगे। शेष लोगों में विभिन्न दलों के राजनेता और मित्रगण होंगे।