CM Gehlot Visit: सीएम गहलोत के कोटा दौरे पर घटी अजीब घटना, सामने आई प्रशासन की यह बड़ी लापरवाही
कोटा न्यूज डेस्क। इस वक्त राजस्थान में सीएम गहलोत विधानसभा की चुनावी तैयारियों में जुटे हुए है। जिसे लेकर सीएम गहलोत कई जिलों का दौरा कर सरकारी योजनाओं के जरिए जनता से रूबरू भी हो रहें है। इस बीच सीएम गहलोत के प्रस्तावित दौरो को लेकर बड़ी प्रशासनिय लापरवाही देखने को मिली है। सीएम अशोक गहलोत के साथ मंगलवार को अजीब घटना घटी है। सीएम गहलोत बांरा जिले से कोटा के लिए रवाना हो रहे थे, जिसके लिए वे हैलीपैड पर पहुंच भी गए और कुछ ही देर में चौपर में बैठकर उनको रवाना होना था। लेकिन काफी प्रयास के बाद भी चौपर शुरू नहीं हो सका। उसके इंजन ने काम करना बंद कर दिया। इसकी सूचना जब विभाग को लगी तो हडकंप मच गया। आनन फानन में सीएम को भी इस बारे में बताया गया तो सीएम फिर बांरा जिले से कोटा के लिए सड़क मार्ग से ही रवाना हुए। इस कारण वे आगे वाले कार्यक्रमों को लेकर लेट हो गए।
बीकानेर में IGNP नहर में गिरी बोलेरो कैंपर गाड़ी, एसडीआरएफ ने बेटे को बचाया और पिता की जा रही तलाश

सेवा, समर्पण, संरक्षण !
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 14, 2023
आज माँगरौल स्थिति श्री बड़ा बालाजी धाम में श्री महावीर निःशुल्क पशु-पक्षी अस्पताल व मोबाइल ट्रोमा सेंटर का शुभारंभ किया।
पशु पक्षियों के प्रति हमारी संवेदना व चेतना ही समाज की चेतना को अभिव्यक्त करती है। pic.twitter.com/tIgAHDL6zD
बता दें कि मंगलवार को बांरा जिले में सीएम गहलोत ने पशु पक्षियों के लिए बनाए गए एक हाईटेक अस्पताल का उद्घाटन किया था। इस उद्घाटन के बाद उन्होनें मंच से अपनी बात कही और करीब दस से पंद्रह मिनट के भाषण के बाद वे कोटा जाने के लिए वहां से निकल गए। गाड़ी से सीधे हैलीपैड की तरफ गए लेकिन वहां पर हैलीकॉप्टर ही शुरू नहीं हुआ। सीएम हर बार की तरह अपनी कार से उतरे और सीधे हैलीकॉप्टर में बैठ गए थे। लेकिन पांच से दस मिनट तक लगातार कोशिश करने के बाद भी जब हैलीकॉप्टर शुरू नहीं हुआ तो वे उससे उतरकर नजदीक ही स्थित सेफ रूम में चले गए।
झुंझुनू में सेना के जवान की फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस मामले की जांच में जुटी

वहां कुछ देर इंतजार करने के बाद उनके लिए कार आई और उस गाड़ी से वे कोटा के लिए रवाना हुए। सीएम कोटा सड़क मार्ग से जा रहे हैं तो इसकी सूचना मिलते ही बांरा और कोटा जिले में रूट में पडने वाले सभी एसएचओ एक्टिव हो गए। रुट लाइन तैयार की गई। उसके बाद सीएम गहलोत सीधे कोटा पहुंचे। हवाई मार्ग की जगह सड़क मार्ग से आने के कारण उनको पांच गुना ज्यादा समय लगा।
