Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: झुंझुनू में सेना के जवान की फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस मामले की जांच में जुटी

 
Rajasthan Breaking News: झुंझुनू में सेना के जवान की फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस मामले की जांच में जुटी

झुंझुनू न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर झुंझुनू जिले से सामने आई है। झुंझुनू जिले गुढ़ागौड़जी थाना इलाके टीटनवाड़ गांव के सरकारी क्वाटर में छुट्टी पर आए सेना के जवान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना की जानकारी मिलने पर गुढ़ागौडजी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का फंदे से उतारकर सरकारी अस्पताल में भिजवाया है। जहां पर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतक सैनिक गुढ़ा बावनी की रेपस्वालों की ढाणी का रहने वाला था। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। 

आरबीएसई ने जारी किए 12वीं बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड, इस वेबसाइट से करें डाउनलोड

01

मामले की जानकारी देते हुए एसएचओ वीरसिंह गुर्जर ने बताया कि सरकारी मकान में एक व्यक्ति ने फांसी लगाने की सूचना मिली है। सूचना मिलने पर टीटनवाड़ पीएचसी के क्वार्टर में जाकर देखा तो टीटनवाड़ पीएचसी में कार्यरत जीएनएम अनिता के क्वार्टर में उसका पति राजवीर फंदे पर झूल रहा था। उसके शव को नीचे उतरवारकर गुढ़ागौड़जी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चल सका है। जीएनएम अनिता मंगलवार को अपने पीहर ओला की ढाणी छावसरी गई हुई थी। पीछे से उसके पति राजवीर ने फंदा लगा लिया। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

बीकानेर में IGNP नहर में गिरी बोलेरो कैंपर गाड़ी, एसडीआरएफ ने बेटे को बचाया और पिता की जा रही तलाश

01

पुलिस ने बताया है कि सैनिक राजवीर पुत्र किशनाराम ने आत्महत्या कर ली है। राजवीर जाट श्रीनगर में तैनात था। वह एक महीने की छुट्टी लेकर आया था। सैनिक राजवीर की पत्नी टीटनवाड़ सरकारी अस्पताल में एएनएम के पद पर है। इसी क्वार्टर में राजवीर ने फंदे पर लटकर अपनी जान दी है। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशका जताई है। जिसे लेकर पुलिस इस मामले की हर एंगल से पड़ताल कर रही है।