Rajasthan Politics News: सीएम गहलोत ने गिनाई सरकार के 4 साल की उपलब्धिया, प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र राठौड ने दिया यह जवाब
जयपुर न्यूज डेस्क। विधानसभा में कुछ दिन तक सियासी गहमागहमी के बाद अब गहलोत सरकार के कार्यकाल का अंतिम बजट 10 फरवरी को पेश होगा। इस बीच जहां सबकी निगाहें सीएम गहलोत की घोषणाओं पर टिकी है। वहीं, गहलोत अपने 4 साल के कार्यकाल की उपलब्धियां बताने के साथ बीजेपी पर भी हमलावर है। सीएम गहलोत ने ट्वीट कर बीजेपी से 10 सवाल के जवाब मांगे है। जिनका जवाब नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड ने दिया है। इससे पहले हम आपको सीएम गहलोत के बीजेपी से पूछे सवाल के बारें में बताते है।
जोधपुर में हेरिटेज वॉक पर निकले जी—20 के सदस्य, राजस्थान की कला और संस्कृति से हुए रूबरू

सीएम गहलोत ने ट्वीट कर बीजेपी से पूछा कि क्या भाजपा बता सकती है कि आपने बच्चों की शिक्षा के मौके रोककर उनके भविष्य से खिलवाड़ क्यों की? भाजपा को बुजुर्गों का सहारा बनने में क्या परेशानी है? भाजपा सरकार ने आपदा से पीड़ित किसानों को मदद देने के उचित प्रयास क्यों नहीं किए? हमारी सरकार ने 2018 से अब तक राजस्थान में 266 प्राथमिक विद्यालय खोले हैं। उनकी सरकार ने 2013 से 2018 के बीच एक भी नया प्राइमरी स्कूल खोल। साथ ही 2018 से हमारी सरकार ने 1,453 प्राथमिक विद्यालयों को उच्च प्राथमिक स्कूलों में अपग्रेड किया है। भाजपा सरकार ने केवल 178 प्राथमिक विद्यालयों को अपग्रेड किया है। हमने भाजपा से 8 गुना बेहतर काम किया, उनको ऐसा करने से किसने रोका था।
कोटा में छठी मंजिल से गिरे छात्र की दर्दनाक मौत, सामने आया मौत का लाइव वीडियों

बीजेपी के 4 साल और हमारी सरकार के 4 साल... pic.twitter.com/lor0kfXYxh
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 3, 2023
सीएम गहलोत ने कहा कि 2018 से कांग्रेस सरकार ने 21 नए जिला अस्पताल, 41 नए उप जिला अस्पताल और 8 सैटेलाइट अस्पताल बनाए है। जबकि 2013-18 तक भाजपा सरकार ने एक भी नए जिला अस्पताल और उप जिला अस्पताल नहीं बनाए है। सिर्फ 7 उपकेंद्र और 1 सेटेलाइट अस्पताल बनाया है। साल 2013-18 में भाजपा सरकार ने वृद्धावस्था पेंशन में मात्र 5,345 करोड़ दिए है। कांग्रेस ने बुजुर्गों को सहारा देने के लिए 4 गुना अधिक पेंशन दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने 2018 से किसानों को 3.27 लाख बिजली कनेक्शन दिए है। 2013-18 में भाजपा सरकार ने किसानों को केवल 1.7 लाख बिजली कनेक्शन दिए है। मैं भाजपा से पूछना चाहता हूं कि उनकी सरकार किसानों के बिजली कनेक्शनों को अटकाकर क्यों रखती थी। इस दौरान कृषि के क्षेत्र में भी योजनाओं को गिनाया और कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने 42 नए कृषि कॉलेज खोले हैं। जबकि भाजपा सरकार ने केवल 1 नया कृषि महाविद्यालय खोला है। क्या भाजपा कृषि के साथ कृषि शिक्षा को भी खत्म करने की सोच रखती थी।
कोटा में छठी मंजिल से गिरे छात्र की दर्दनाक मौत, सामने आया मौत का लाइव वीडियों

जमीनी हकीकत जानते तो पता चलता कि दिव्यांगजनों को अपने ही कार्यों के लिए सरकारी महकमों में किस कदर परेशान होना पड़ता है। https://t.co/wzcrX6Z3o6
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) February 3, 2023
सीएम गहलोत के इन सवालों का जवाब देते हुए प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र राठौड ने कहा है कि ये कैसी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं हैं। राजस्थान के मेडिकल कॉलेजों व इनसे जुड़े अस्पतालों में डॉक्टरों सहित विभिन्न संवर्ग के हजारों पद रिक्त पड़े हैं। यह बात किसी से नहीं छुपी है। जिसका खामियाजा न केवल मरीजों को बल्कि मेडिकल छात्रों को भी भुगतना पड़ रहा है।

ये कैसी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं हैं !
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) February 3, 2023
राजस्थान के मेडिकल कॉलेजों व इनसे जुड़े अस्पतालों में डॉक्टरों सहित विभिन्न संवर्ग के हजारों पद रिक्त पड़े हैं। यह बात किसी से नहीं छुपी है। जिसका खामियाजा न केवल मरीजों को बल्कि मेडिकल छात्रों को भी भुगतना पड़ रहा है। https://t.co/aDmZVgRyvw
मुख्यमंत्री जी आप महिलाओं को संबल देने की बात कर रहे हैं। अगर गृहमंत्री के रूप में आपने प्रदेश की बहन-बेटियों को सुरक्षा दी होती तो राजस्थान आज एनसीआरबी के आकड़ों में बलात्कार के मामले में देश में पहले पायदान पर नहीं होता। मुख्यमंत्री जी अभी हाल ही में अतिवृष्टि और ओले गिरने से फसलों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए आपने कितने स्थानों पर विशेष गिरदावरी करवाई है। प्रदेश में कितने किसानों का कर्ज माफ हुआ और कितने किसानों की जमीनें कुर्क की गई है।

किसानों को दिन में पर्याप्त बिजली देने के वादे को पूरा करने के लिए बजट वर्ष 2021-22 में आपके द्वारा की गई नई कृषि विद्युत वितरण कंपनी ‘एग्रीकॉम’ के गठन की घोषणा का क्या हुआ ? अगर दिन में बिजली दे रहे हो तो फिर किसान कड़ाके की ठंड में सिंचाई करने को क्यों मजबूर है ?
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) February 3, 2023
राज्य में 3 लाख 38 हजार विद्युत कनेक्शन जारी करने की बजटीय घोषणा के लिए टर्नकी प्रोजेक्ट के जरिये 1600 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार को अंजाम दिया गया। चहेती कंपनी को ही टेंडर मिले, इसके लिए निविदा की शर्तों में 6 बार तारीखों को बदलने का इतिहास किसने बनाया था ? अस्पताल पर्याप्त संसाधनों के साथ ही खुलने चाहिये। रूरल हेल्थ स्टैटिक्स की 2021-22 की रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान में 79 प्रतिशत, स्पेशलिस्ट डॉक्टरों के पद रिक्त हैं। आपने खुद कहा था कि जब आप प्रदेश के सबसे बड़े एसएमएस अस्पताल में भर्ती हुए थे तो आपको गंदगी देखकर शर्मिंदा होना पड़ा।
