Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: कोटा में छठी मंजिल से गिरे छात्र की दर्दनाक मौत, सामने आया मौत का लाइव वीडियों

 
Rajasthan Breaking News: कोटा में छठी मंजिल से गिरे छात्र की दर्दनाक मौत, सामने आया मौत का लाइव वीडियों

कोटा न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर कोटा जिले से सामने आई है। कोटा  में कल देर शाम एक कोचिंग छात्र छठी मंजिला से गिर गया। इस हादसे में छात्र की दर्दनाक मौत हो गई है। वह पश्चिम बंगाल का रहने वाला था। घटनाक्रम की जांच पड़ताल जवाहर नगर थाना पुलिस कर रही है। वहीं इस घटना के बाद अब इसका वीडियों भी सामने आया है। जिसमें उसके गिरने की लाइव तस्वीर नजर आई है।

जयपुर के कानोता इलाके में जेडीए की बड़ी कार्रवाई, एक साथ की 28 दुकाने सील

01


छात्र के दोस्तों ने पुलिस को बताया कि तनाव दूर करने के लिए कुछ दोस्त बातचीत कर रहे थे और कुछ अपने मोबाइल पर केंद्रित थें। ईशानांशु भी अपने मोबाइल को लेकर बैठा था और उसमें गेम खेल रहा था। रात ज्यादा होने पर सभी दोस्त फिर सोने जाने लगे। दोस्तों ने पुलिस को बताया कि सभी लड़के बालकनी के पास बैठे और खड़े थे। ईशानांशु भी जब अपने कमरे में जाने के लिए बालकनी में से उतरा और स्लीपर पहनने लगा तो उसका संतुलन बिगड़ गया। वह अपने मोबाइल को छोड़ नहीं पा रहा था और सीधा छह मंजिल से नीचे गिर गया। तुरंत ही इस बारे में कोचिंग संचालक और हॉस्टल चलाने वालों को सूचना दी गई। तुरंत पुलिस भी बुलाई गई। पुलिस ने छात्र को अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया।

जोधपुर में हेरिटेज वॉक पर निकले जी—20 के सदस्य, राजस्थान की कला और संस्कृति से हुए रूबरू

01

पुलिस ने बताया कि वात्सल्य नाम से स्थित एक हॉस्टल की छटवी मंजिल पर रह रहा था जलपाईगुडी, पश्चिम बंगाल का रहने वाला ईशानांशु भट्टाचार्य मृतक छात्र का नाम है। वह बीस साल का था और पिछले साल अगस्त में नीट यूजी की तैयारी करने के लिए कोचिंग करने कोटा आया था। परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। आज शाम तक उसके माता पिता कोटा पहुंचेगें और उसके बाद ईशानांशु के शव को उसको परिजनो को सौपा जाएगा।