G20 Summit in Jodhpur: जोधपुर में हेरिटेज वॉक पर निकले जी—20 के सदस्य, राजस्थान की कला और संस्कृति से हुए रूबरू
जोधपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की सांस्कृतिक राजधानी सूर्यनगरी जोधपुर में अंतरराष्ट्रीय स्तर के आयोजित हो रहे जी-20 समिट के आयोजन के चलते उम्मेद भवन पैलेस में राजस्थान की संस्कृति से ओतप्रोत कार्यक्रम रखे गए है। वहीं, जी—20 सम्मेलन में भाग लेने आए अलग-अलग देशों के प्रतिनिधि शुक्रवार को जिला प्रशासन की ओर से आयोजित हेरिटेज वॉक में शामिल हुए है। इस दौरान उन्होंने जोधपुर की विरासत देखी है। साथ राजस्थान की कला और संस्कृति से रूबरू हुए है। आज जोधपुर के ऐतिहासिक घंटाघर से हेरिटेज वॉक शुरू की गई है, जो शहर की गलियों से होते हुए पुरानी हवेली तक पहुंची है।
टोंक में दर्दनाक हादसा, खेत में बने कुएं में गिरने से युवती की हुई मौत

जोधपुर में आयोजित हो रही जी—20 सम्मेलन के सदस्यों ने आज घंटाघर से हेरिटेज वॉक करते हुए शहर की सुंदरता और पुराने स्मारकों व हवेलियों को देखकर काफी खुश नजर आएं है। इस दौरान विदेशी मेहमानों ने शहर के बाजार में खरीदारी भी की है। विदेशी मेहमान यहां पर राजस्थान की कला और संस्कृति को देख कर काफी उत्साहित नजर आएं है। इससे पहलेजी—20 सम्मेलन में शामिल होने जोधपुर आए डेलिगेशन के स्वागत में गुरुवार रात उम्मेद पैलेस में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। उम्मेद भवन पैलेस की प्राचीर में जगमग रोशनी के बीच 250 से ज्यादा कलाकारों ने आकर्षक प्रस्तुतियां दीं है।
जयपुर के कानोता इलाके में जेडीए की बड़ी कार्रवाई, एक साथ की 28 दुकाने सील

#G20IndiaPresidency
— ICCR (@iccr_hq) February 3, 2023
Glimpses of performance of ‘Colours of Rajasthan’ curated by ICCR & @RajGovOfficial at @TajUmaidBhavan in #Jodhpur for the delegates of the 1st Working Group meet on #Employment .
Hon’ble Minister of Jal Shakti @gssjodhpur graced the occasion.@g20org pic.twitter.com/vXbaE9bfPN
राजस्थान की संस्कृति को दिखाती घूमर नृत्य, तेरहताली नृत्य, मेवाड़ी डांस और कई पारंपरिक नृत्यों की प्रस्तुति लोक कलाकारों ने दी। कई विदेशी डेलिगेट्स इन कलाकारों के साथ झूमते भी नजर आए। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, विधायक सूर्यकांता व्यास, पूर्व नरेश गजसिंह समेत कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे है।
