Aapka Rajasthan

Rajasthan Police Action:राजस्थान पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर बनाया रिकाॅर्ड, एक दिन में दबिश देकर पकड़े 8,950 बदमाश

 
Rajasthan Police Action:राजस्थान पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर बनाया रिकाॅर्ड, एक दिन में दबिश देकर पकड़े 8,950 बदमाश

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए राजस्थान पुलिस एक्शन मोड़ में नजर आई है। राजस्थान पुलिस ने मंगलवार को प्रदेश भर में कार्यवाही कर एक दिन में सर्वाधिक अपराधियों को गिरफ्तार करने का नया रिकॉर्ड बनाया है। पुलिस ने एक दिन में बड़ी रेड़ कार्रवाई करते 8,950 बदमाशों  को पकड़ा है। पुलिस की इस कार्रवाई पर गृहमंत्री और सीएम गहलोत ने बधाई दी है। सीएम गहलोत ने ट्वीट कर लिखा है कि न रुकेंगे, न थमेंगे, न बख्शेंगे ! राजस्थान सरकार अपराधियों पर कार्रवाई करने एवं प्रदेश में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए संकल्पबद्ध है। राजस्थान में अपराध नहीं चलेगा एवं हर अपराधी जेल की सलाखों के पीछे होगा। इस कार्रवाई के लिए राजस्थान पुलिस को बधाई।

सीएम गहलोत का आज श्रीगंगानगर जिले का दौरा, महंगाई राहत कैंप का लेंगे जायजा

01


बता दे कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अपराधियो के प्रति जीरो टोलरेन्स नीति के तहत महानिदेशक पुलिस राजस्थान उमेश मिश्रा के मार्गदर्शन व अतिरिक्त महानिदेशक अपराध दिनेश एमएन के पर्यवेक्षण में संगठित, हार्डकोर व वांछित सक्रिय अपराधियों तथा असामाजिक तत्वों की धरपकड़ के लिए मंगलवार को प्रदेश के समस्त जिलों में दबिश देकर विशेष कार्रवाई की गई। बीते दिनों एक के बाद एक बड़ी कार्यवाही राजस्थान पुलिस ने की है जिनकी तारीफ कई मौकों पर सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कर चुके हैं कि प्रदेश में अपराधियों के दिन अब लग गए हैं बेहतर होगा कि अपराधी अपराध का रास्ता छोड़ दें नहीं तो पुलिस उनको सबक सिखाएगी।  सीएम के निर्देशों के अनुसार ही राजस्थान पुलिस में मंगलवार को प्रदेश भर में करीब 8 ,950 अपराधियों को गिरफ्तार किया है जो कि 1 दिन में अपराधियों को गिरफ्तार करने की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। 

भरतपुर में सैनी समाज का आरक्षण की मांग को लेकर 7वें दिन भी धरना जारी, आज रात 12 बजे तक इंटरनेट बंद के आदेश जारी

01


डीजीपी मिश्रा ने बताया कि समस्त रेंज आईजी द्वारा रेंज स्थित जिला कन्ट्रोल रूम में बैठ कर समस्त कार्रवाई की मोनिटरिग की गई जबकि जिला एसपी फील्ड में टीमों के साथ कार्रवाई हेतु मौजूद रहें। प्रदेश के सभी जिलों में आज मंगलवार को 18,826 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की 4,143 टीमो ने 12,854 स्थानों पर दबिश दी। जिसमें हार्डकोर, वांछित अपराधियों, असामाजिक तत्वों एवं आपराधिक गतिविधियों में लिप्त 8,950 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। डीजीपी ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत एनडीपीएस, आबकारी व आर्म्स एक्ट में 647, अवैध खनन में 23, इन चारों एक्ट के अतिरिक्त अन्य एक्ट में 432 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। कुल 553 स्थाई वारंटी, उद्घोषित अपराधी व 299 सीआरपीसी में, 461 एचएस, हार्डकोर और ईनामी, विभिन्न प्रकरणों एवं निरोधात्मक गिरफ्तारी में 6834 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।