Aapka Rajasthan

Saini Samaj Protest: भरतपुर में सैनी समाज का आरक्षण की मांग को लेकर 7वें दिन भी धरना जारी, आज रात 12 बजे तक इंटरनेट बंद के आदेश जारी

 
Saini Samaj Protest: भरतपुर में सैनी समाज का आरक्षण की मांग को लेकर 7वें दिन भी धरना जारी, आज रात 12 बजे तक इंटरनेट बंद के आदेश जारी

भरतपुर न्यूज डेस्क। भरतपुर में आरक्षण की मांग को लेकर चल रहे सैनी समाज का आंदोलन समाप्त होता नजर नहीं आ रहा है।सैनी,माली,कुशवाहा और मौर्य समाज के लोगों द्वारा 12 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर नेशनल हाईवे 21 पर आज 7वें दिन भी आंदोलन जारी है। आंदोलनकारी मोहन सिंह सैनी के सुसाइड मामले के बाद अब समाज द्वारा मृतक मोहनलाल सैनी के परिजनों को 1 करोड़ का मुआवजा, सरकारी नौकरी और मोहन को शहीद का दर्जा देने की मांग करते हुए आंदोलन को जारी रखने की घोषणा की है। वही, आरक्षण आंदोलन को लेकर 21 अप्रैल रात से इंटरनेट सेवा बंद है। संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने आदेश जारी कर नदबई, वैर और भुसावर तहसील में इंटरनेट बंद अवधि को बढ़ाकर आज  रात 12 बजे तक करने के आदेश जारी किये है। 

सीएम गहलोत ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- इनकी मंशा बहुत खतरनाक है जिसे देश को समय रहते समझना होगा

01


नेशनल हाईवे 21 पर आंदोलन को देखते हुए प्रशासन ने वाहनों का रूट डायवर्ट किया हुआ है। वाहनों का रूट हलैना वाया नदबई डहरामोड व भरतपुर वाया बयाना होकर संचालन किया जा रहा। वाहनों का रूट डायवर्ट होने से नदबई में बार-बार जाम की स्थिति बन जाती है। जिसके चलते शहर वासियों और वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि अब तक करीब 11 बार वार्ता हो चुकी है लेकिन सभी वार्ता बेनतीजा रही हैं। सैनी समाज के लोग हाथों में लाठिया लिए हाईवे पर टेंट लगाकर डटे हुए है। इससे पहले सीएम गहलोत ने  समाज के लोगों से हाईवे खाली करने की अपील की है। साथ प्रतिनिधिमंडल से भी वार्ता की है। लेकिन समाज के लोग अभी भी अपनी मांगों को लेकर धरना पर जमे हुए है।

सीएम गहलोत का आज श्रीगंगानगर जिले का दौरा, महंगाई राहत कैंप का लेंगे जायजा

01


कल बुधवार को आंदोलन स्थल के पास एक होटल में हुई वार्ता में सरकारी अधिकारियों में वैर उपखंड अधिकारी ललित कुमार मीणा, एएसपी राजेन्द्र वर्मा, सीओ निहाल सिंह, राधेश्याम सांखला, नायब तहसीलदार अमित कुमार वर्मा व समिति की तरफ से फुले आरक्षण संघर्ष समिति के मुख्य सचिव बदन सिंह कुशवाहा, विनोद भूदोली, संदीप खेतड़ी व मृतक का भाई केदार,शेरसिंह शामिल हुए। लेकिन वार्ता में कोई हल नहीं निकल सका। देर शाम को दुबारा से जिला कलेक्टर से वार्ता की बात सामने आई। लगातार समाज के प्रतिनिधि मंडल एवं प्रशासनिक अधिकारियों की वार्ता चल रही है। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए भारी पुलिस जाब्ता तैनात है।