Aapka Rajasthan

Mehngai Rahat Camp: सीएम गहलोत का आज श्रीगंगानगर जिले का दौरा, महंगाई राहत कैंप का लेंगे जायजा

 
Mehngai Rahat Camp:  सीएम गहलोत का आज श्रीगंगानगर जिले का दौरा, महंगाई राहत कैंप का लेंगे जायजा

श्रीगंगानगर न्यूज डेस्क। राजस्थान में सीएम गहलोत महंगाई राहत कैंप की शुरुआत कर प्रदेश की जनता को महंगाई से  राहत देने की 10 बड़ी योजनाएं शुरु की है। साथ सीएम गहलोत खुद इन शिविरों का अवलोकन कर रहें है। इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री अशाेक गहलाेत श्रीगंगानगर में महंगाई राहत शिविराें का निरीक्षण करने आ रहे हैं। वे सुबह जयपुर से पहले पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाशसिंह बादल के पैतृक गांव लंबी जाएंगे। कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी सुखजिंद्रसिंह रंधावा भी उनके साथ रहेंगे। सीएम गहलाेत पंजाब के पूर्व सीएम बादल के निधन पर उनके गांव शाेक व्यक्त करने जाएंगे। इसके बाद हेलीकाॅप्टर से दाेपहर दाे बजे गणेशगढ़ गांव में पहुंचेंगे। वहां महंगाई राहत शिविर का निरीक्षण कर लाभार्थियाें से बातचीत करेंगे। 

विधानसभा चुनावों से पहले सत्यपाल मलिक का राजस्थान दौरा, भाजपा के खिलाफ विपक्षी चाणक्य की भूमिका में आएं नजर

01

मिली जानकारी के अनुसार दाेपहर साढ़े तीन बजे हेलीकाॅप्टर से रवाना हाेकर श्रीगंगानगर पहुंचेंगे। यहां नई धानमंडी में महंगाई राहत शिविर का निरीक्षण कर लाभार्थियाें काे प्रपत्र साैंपेंगे। इसके बाद रात्रि विश्राम नेशनल हाईवे स्थित एक रिसाेर्ट में करेंगे। 28 अप्रैल काे सुबह 10:30 बजे हेलीकाॅप्टर से रावतसर के लिए रवाना हाे जाएंगे। विधायक राजकुमार गाैड़ ने बुधवार शाम काे कलेक्टर साैरभ स्वामी और प्रशासनिक अधिकारियाें के साथ बैठक कर तैयारियाें पर चर्चा की। इसके बाद जिला प्रशासन तैयारियाें में जुट गया। हनुमानगढ़ जिला प्रशासन ने भी सीएम के दाैरे काे लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं।

सीएम गहलोत ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- इनकी मंशा बहुत खतरनाक है जिसे देश को समय रहते समझना होगा

01

मुख्यमंत्री के श्रीगंगानगर आगमन काे लेकर तैयारियां शुरू हाे गई हैं। बुधवार रात काे ही नई धानमंडी, नेशनल हाइवे, सुखाड़िया सर्किल राेड से मीरा चाैक राेड,बीएसएफ राेड और दाे ई छाेटी स्कूल तक के रूट की साफ सफाई का काम शुरू कर दिया गया। नगरपरिषद और यूआईटी तथा ग्राम पंचायत की ओर से रूट की सभी बाधाएं और समस्याएं चिन्हित कर रात काे ही ठीक किए जाने का काम शुरू करवा दिया गया। गणेशगढ़ में सीएम के हेलीकाॅप्टर काे उतारने के लिए हेलीपैड का निर्माण किया जाएगा। इसकाे लेकर पीडब्ल्यूडी के एसई एनके जाेशी अपनी टीम काे लेकर रात काे 10 बजे गणेशगढ़ गांव पहुंच गए। रात काे ही हेलीपैड के लिए जगह चिन्हित की गई। इधर श्रीगंगानगर शहर में बिहाणी काॅलेज के खेल मैदान में हेलीपैड बनाया जाएगा। करीब एक हजार पुलिसकर्मियाें का जाब्ता तैनात किया जा रहा है।