Rajasthan Legislative Assembly: विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने किया 19 समितियों का गठन, इन विधायकों को बनाया गया समितियों का सभापति
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने बड़ा फैसला करते हुए समितियों का गठन किया है। राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष डॉक्टर सी. पी. जोशी ने राजस्थान विधानसभा के प्रक्रिया तथा कार्य संचालन संबंधी नियमों के तहत मंगलवार को 19 समितियों का गठन किया है। विधानसभा प्रमुख सचिव महावीर प्रसाद शर्मा ने एक बयान में बताया कि विधानसभा अध्यक्ष डॉ जोशी ने जन लेखा समिति में राजेन्द्र राठौड, प्राक्ललन समिति क में राजेन्द्र पारीक, प्राक्कलन समिति ख में दयाराम परमार और गोविन्द सिंह डोटासरा को राजकीय उपक्रम समिति 2023-24 का सभापति नियुक्त किया है। इन समितियों का कार्यकाल 31 मार्च, 2024 अथवा 15 वीं विधानसभा के कार्यकाल समाप्त होने से जो भी पहले होगा, तक होगा। साथ ही नियम समिति अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी पदेन सभापति रहेंगे।
कोटा बाल संप्रेषण गृह से भागे दो अपचारी, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
सरकारी बयान के अनुसार विधानसभा अध्यक्ष जोशी ने मंगलवार को जिन समितियों का गठन किया है उनमें जनलेखा समिति, प्राक्कलन समिति क, प्राक्कलन समिति ख, राजकीय उपक्रम समिति, नियम समिति, सदाचार समिति, स्थानीय निकायों और पंचायती राज संस्थाओं संबंधी समिति, विशेषाधिकारी समिति, याचिका समिति, सरकारी आश्वासनों संबंधी समिति, पर्यावरण संबंधी समिति, पुस्तकालय समिति, महिलाओं एवं बालकों के कल्याण संबंधी समिति, पिछडे वर्ग के कल्याण संबंधी समिति, अनुसूचित जनजाति कल्याण समिति शामिल हैं।
इसके साथ ही सदाचार समिति में दीपेन्द्र सिंह सभापति होंगे, इनके साथ वसुन्धरा राजे, सचिन पायलट, सूर्यकान्ता व्यास, संदीप शर्मा, पब्बाराम, रघु शर्मा और हरीश चौधरी को सदस्य बनाया गया है। स्थानीय निकायों और पंचायती राज संस्थाओं संबंधी समिति में डॉ0 राजकुमार शर्मा, विशेषाधिकार समिति में जे.पी. चंदेलियायाचिका समिति में अर्जुन लाल जीनगर,सरकारी आश्वासनों संबंधी समिति में गुरमीत सिंह कुनर, पर्यावरण संबंधी समिति में मंजु देवी, पुस्तकालय समिति में रामनारायण मीना को सभापति बनाया गया है ।इसके अलावा महिलाओं एवं बालकों के कल्याण संबंधी समिति में अनिता भदेल, पिछडे वर्ग के कल्याण संबंधी समिति में जितेन्द्र सिंह, अनुसूचित जनजाति कल्याण समिति में नगराज, अनुसूचित जाति कल्याण समिति में अशोक बैरवा, अल्पसंख्यकों के कल्याण संबंधी समिति में अमीन खां, प्रश्न एवं संदर्भ समिति में विनोद कुमार और अधीनस्थ विधान सम्बन्धी समिति नरेन्द्र बुढ़ानिया को सभापति बनाया गया है ।