Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: कोटा बाल संप्रेषण गृह से भागे दो अपचारी, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

 
Rajasthan Breaking News: कोटा बाल संप्रेषण गृह से भागे दो अपचारी, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

कोटा न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर कोटा जिले से सामने आई है। कोटा के आर के पुरम थाना इलाके में नया गांव स्थित बाल संप्रेषण गृह से दो बाल अपचारी गार्ड को धक्का देकर भाग गए। घटना मंगलवार की है। अभी तक दोनों बाल अपचारियों का कुछ पता नहीं लगा है। दोनों शौच जाने के बहाने कमरे से निकले और गार्ड को धक्का देकर भाग गए। चौंकाने वाली बात यह है कि बाल संप्रेक्षण गृह संचालक और प्रबंधन ने इसकी जानकारी पुलिस को 7 घंटे से ज्यादा समय तक नहीं दी। बाद में शिकायत मिलने पर पुलिस ने बाल अपचारी की तलाश शुरू कर दी। मामले के अनुसार रावतभाटा रोड पर नया गांव स्थित बाल संप्रेषण गृह में दो बाल अपचारी एक ही कमरे में रह रहे थे।

राजस्थान के मौसम ने फिर मारी पलटी, मौसम विभाग ने 12 जिलों में किया बारिश और आंधी का अलर्ट जारी

01

इनमें से एक दुष्कर्म और दूसरा लूट के केस में यहां आया था। मंगलवार सुबह बाथरूम जाने के बहाने वह कमरे से निकले और इसके बाद मेन गेट की तरफ आ गए। गार्ड ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो गार्ड को धक्का देकर वे भाग गए। दोनों के भागने की सूचना पर संप्रेषण गृह संचालक और अन्य लोग मौके पर पहुंचे लेकिन 7 घंटे तक पुलिस को सूचना नहीं दी। 1 बजे बाद पुलिस को सूचना मिली जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया।

निर्वाचन आयोग ने राजस्थान में शुरू की चुनाव की तैयारियां, निर्वाचन विभाग 15 मई से करेगा ईवीएम की जांच शुरू

01

सूचना पर बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अजीत शर्मा बाल संरक्षण अधिकारी दिनेश शर्मा भी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। घटना पर नाराजगी जताते हुए बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक ने गार्ड को बदलने के निर्देश दिए हैं। इससे पहले सितंबर 2019 और अक्टूबर में भी बाल अपचारी भाग चुके हैं।