IPL 2023: राजधानी जयपुर में तीन साल बाद आज फिर खेला जायेंगा आईपीएल मैच, राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जॉइंट्स के बीच होगा मुकाबला
जयपुर न्यूज डेस्क। राजधानी जयपुर में स्थित सवाई मान सिंह स्टेडियम में बुधवार शाम सात बजे से राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जॉइंट्स के बीच मुकाबला होने जा रहा है। इस मुकाबले के लिए सवाई मानसिंह स्टेडियम पूरी तरह से तैयार है। आईपीएल मैच के लिए सवाई मानसिंह स्टेडियम में विशेष तैयारी की गई है। इस बार दर्शकों के लिए स्टेडियम में खास व्यवस्था की गई है। पहली बार दर्शक बिना जालियों के खिलाड़ियों को सीधे मैदान पर खेलते हुए देख सकेंगे। इसके लिए आरसीए ने स्टेडियम में जालियों की जगह स्पेशल ट्रांसपरेंट ग्लास लगाए हैं। स्टेडियम में दो नए सीटिंग बॉक्स भी बनाए गए हैं।
बता दें कि 27 हजार दर्शकों की क्षमता वाले स्टेडियम में इस बार सिर्फ 22,960 दर्शक ही मैच का आनंद ले सकेंगे। बताया गया है कि इस बार आरसीए ने किसी विशेष सिटिंग व्यवस्था की है, जिसके चलते दर्शक क्षमता में कमी की गई है। इसकी वजह से दर्शकों की क्षमता पहले के मुकाबले 4000 तक कम हुई है। आईपीएल मैच के चलते स्टेडियम के आस-पास के क्षेत्र में यातायात को डायवर्ट किया जाएगा। एडिशनल कमिश्नर कुंवर राष्ट्र दीप के अनुसार, मैच के दौरान स्टेडियम की सुरक्षा व्यवस्था और यातायात व्यवस्था के लिए करीब 1500 अधिकारी पुलिसकर्मी तैनात किए जा रहे हैं, जो स्टेडियम के आस-पास के पूरे क्षेत्र में प्रत्येक गतिविधि पर निगरानी रखेंगे।
कोटा बाल संप्रेषण गृह से भागे दो अपचारी, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
जयपुर में होने वाले मुकाबले इस प्रकार हैं...
01-19 अप्रैल - राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जॉइंट्स, (शाम साढ़े सात बजे)
02-27 अप्रैल - राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, (शाम साढ़े सात बजे)
03-पांच मई - राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस, (शाम साढ़े सात बजे)
04-सात मई - राजस्थान रॉयल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, (शाम साढ़े सात बजे)
05-14 मई - राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, (दोपहर 3:30 बजे)