Aapka Rajasthan

Rajasthan Corona Alert: प्रदेश में कोरोना वायरस फिर लगा पैर पसारने, बीते 24 घंटे में 498 नए मामले सामने आने के साथ 3 मरीजों की हुई मौत

 
Rajasthan Corona Alert: प्रदेश में कोरोना वायरस फिर लगा पैर पसारने, बीते 24 घंटे में 498 नए मामले सामने आने के साथ 3 मरीजों की हुई मौत

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान कोरोना अपडेट की खबर में आपको बता दें कि प्रदेश में एक बार फिर कोरोना वायरस अपने पैर पसारने लगा है। इसे लेकर चिकित्सा विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग की जारी रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान में बीते 24 घंटे में 498 कोरोना के नए मामले सामने आएं है। साथ ही 3 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत दर्ज की गई है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बुधवार को इस घातक संक्रमण से बाड़मेर, भरतपुर और दौसा में एक-एक मरीज की मौत हुई है, वहीं राज्य में संक्रमण के 498 नये मामले सामने आये हैं। 

अलवर में गत्ते और बांस बल्ली के बड़े दो गाेदामों में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू

01

राजस्थान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार  498 नये मामलों में जयपुर में 110, उदयपुर में 46, अजमेर मं 41, चित्तौड़गढ़ में 38, भरतपुर में 37, जोधपुर में 35, बीकानेर में 26, नये मामले शामिल है। राज्य में फ‍िलहाल 3440 संक्रम‍ित उपचाराधीन हैं। मंगलवार को ही 370 संक्रमित रिकवर हुए। इसके बाद सक्रिय मामले बढ़कर 3549 हो गए है। 

प्रदेश में हल्की बारिश से गर्मी से मिली राहत, मौसम विभाग ने आज तेज हवा के साथ बरसात का किया अलर्ट जारी

01

वही देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 9,629 नए मरीज सामने आए हैं। इस अवधि में कोरोना वायरस से संक्रमित 19 मरीजों की मौत हो गई। वहीं 11,967 मरीज स्वस्थ हुए। अब तक 4,43,23,045 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और रिकवरी रेट 98.67 प्रतिशत है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को जारी आंकड़े के अनुसार फिलहाल देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 61,013 हो गई,  जबकि दैनिक संक्रमण दर 5.38 प्रतिशत है।