Rajasthan Budget 2023: जिस प्रदेश के मुख्यमंत्री पुराना बजट पढ़ते है, आप समझ सकते हैं कि उनके हाथ में प्रदेश कितना सुरक्षित— वसुंधरा राजे
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान विधानसभा में आज सीएम गहलोत ने अपना अंतिम बजट पेश किया है। लेकिन इस बार जो विधानसभा में हुआ उसने पूरे देश का ध्यान राजस्थान की ओर खींच लिया। पहली बार सीएम को माफी मांगनी पड गई और वे मायूस होकर नीचे बैठ गए। बता दें कि सीएम ने पुराने बजट पढ़ दिया। बताया जा रहा है कि इस तरह की यह गलती राजस्थान विधानसभा के इतिहास की पहली बार देखने को मिली है। जिसके बाद विपक्ष की ओर से जमकर नारेबाजी और हंगमा देखने को मिला है। विपक्ष ने गलत बजट पेज सीएम गहलोत के द्वारा पढ़ने पर बजट लीक का आरोप भी लगाया है।
आज विधानसभा में बजट भाषण में विपक्ष का बड़ा हंगामा, विपक्ष ने बजट लीक का आरोप लगाते हुए की नारेबाजी

This is sheer carelessness and the people of Rajasthan do not deserve this : former CM Smt. @VasundharaBJP #RajasthanBudget #Rajasthan pic.twitter.com/3RtFP8KN4I
— Office Of Vasundhara Raje (@OfficeVRaje) February 10, 2023
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया और राजेंद्र राठौड ने दोबारा बजट बनाकर राज्यपाल से अनुमति मांगने के बाद बजट पेश करने की मांग की। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी और बीजेपी विधायकों के बीच नोकझोंक भी देखने को मिली है। हालांकि बाद सीपी जोशी ने माफी मांगते हुए विधानसभा की कार्रवाई को जारी रखने की अपील की है। जिसके बाद सीएम गहलोत तीन बार स्थगन के बाद बजट को सदन में पेश किया है। इस दौरान पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का बड़ा बयान सामने आया है। सीएम गहलोत ने जब पूर्व सीएम वसुंधरा को टारगेट बताया कि इस प्रकार की गलती उनके कार्यकाल में भी हुई है। तब वसुंधरा राजे ने कहा है कि जो आपने किया और इस प्रकार मुख्यमंत्री बिना अपने कागज को पढ़े सदन में आ जाता है, तो आप समझ सकते राजस्थान में क्या हो सकता है। इसलिए आप उन चीजों का यहां पर मत रखिए।
सदन में गलत बजट पेश करने पर मुख्य सचिव ऊषा शर्मा पर गाज गिरना तय, सरकार ने किया तलब

जिस प्रदेश के मुख्यमंत्री बिना चैक किए 8 मिनट तक पुराना बजट पढ़ते रहे, आप समझ सकते हैं कि उनके हाथ में प्रदेश कितना सुरक्षित है।
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) February 10, 2023
ये इतिहास में पहली बार हुआ है।#RajasthanBudget pic.twitter.com/Q9iC3pZ7Un
बता दें कि आज सदन में बजट पेश करते हुए सीएम गहलोत ने गलती से पिछले साल के बजट का पेज पढ़कर सुनाया था। जिसे लेकर बीजेपी सदन में हंगामा कर बजट को दोबारा पेश करने की मांग करने लगी थी। इस घटना के चलते पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने सीएम गहलोत पर निशाना साधा है। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि जिस प्रदेश के मुख्यमंत्री बिना चैक किए 8 मिनट तक पुराना बजट पढ़ते रहे, आप समझ सकते हैं कि उनके हाथ में प्रदेश कितना सुरक्षित है। ये इतिहास में पहली बार हुआ है। हालांकि बाद में स्पीकर जोशी के कहने पर बजट भाषण शुरू किया गया।
