Rajasthan Budget 2023: आज विधानसभा में बजट भाषण में विपक्ष का बड़ा हंगामा, विपक्ष ने बजट लीक का आरोप लगाते हुए की नारेबाजी
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान विधानसभा में आज सीएम गहलोत ने अपना अंतिम बजट पेश किया है। सीएम गहलोत ने बजट भाषण पढ़ना शुरू किया। इस दौरान वह बजट पढ़ते-पढ़ते अटक गए। मनरेगा की 125 दिन शहरी रोजगार गारंटी योजना की जानकारी बजट में आते ही उन्हें गलती का ऐहसास हुआ। मंत्री महेश जोशी ने सीएम के पास जाकर यह गलती बताई है। जिसके चलते विपक्ष ने इसे बजट लीक मानते हुए जोरदार हंगामा शुरू किया है। जिसके चलते सदन की कार्रवाई आज दो बार स्थगित की गई है।
विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने मांगी माफी,विपक्ष सीएम गहलोत की माफी सहित अपनी मांगों पर अड़ा

गजब बे-सुध रहते हैं गहलोत जी, इस साल के बजट का चुनावी प्रचार किया और पढ़ने लगे पुराना बजट!
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) February 10, 2023
जनता कुशासन से फैले अंधकार में राहत की रोशनी की सोच रही थी यहां मुख्यमंत्री की बत्ती ही गुल हो गई।
समझ नहीं आ रहा, हंसे या रोएं!#RajasthanBudget pic.twitter.com/3n9vGIMowU
राजस्थान सरकार के लिए आज यानि शुक्रवार का दिन बेहद चुनौतीपूर्ण रहा। सीएम गहलोत से चुनावी बजट पेश करने के दौरान ही भारी चूक हो गई। सीएम ने बीते वर्ष का बजट पेश कर दिया, जिसके बाद विपक्ष ने हंगामा किया। विपक्ष के हंगामें को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यवाही स्थगित कर दी। लेकिन विपक्ष सीएम गहलोत को माफी मांगने की मांग रख कर विरोध पर अड़ गया है।

#WATCH | Rajasthan State Assembly proceedings disrupted as the Opposition alleges that CM Ashok Gehlot presented old budget today
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) February 10, 2023
This budget cannot be presented. Was it leaked?: BJP leader Gulab Chand Kataria pic.twitter.com/Ns4jCrVoYY
दरअसल सीएम गहलोत ने सुबह 11 बजे बजट भाषण पढ़ना शुरू किया। इस दौरान गहलोत खुद बजट पढ़ते-पढ़ते अटक गए। मनरेगा की 125 दिन शहरी रोजगार गारंटी योजना की जानकारी बजट में आते ही गलती का ऐहसास हुआ कि सीएम ने पिछले बजट को पढ़ दिया है। मंत्री महेश जोशी ने सीएम के पास जाकर यह गलती बताई। इसके बाद सीएम ने माफी भी मांगी कि गलती हो जाती है। लेकिन गहलोत भी चौंक गए कि बजट के पेपर में पुराने बजट के कागज कैसे आ गए। बजट में हुई इस चूक के बाद अब विपक्ष के नेताओं की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
