Rajasthan Budget 2023: सदन में गलत बजट पेश करने पर मुख्य सचिव ऊषा शर्मा पर गाज गिरना तय, सरकार ने किया तलब
जयपुर न्यूज डेस्क। आज राजस्थान विधानसभा में सीएम गहलोत इस वक्त अपने कार्यकाल का अंतिम बजट पेश कर रहे है। आज वे बजट के माध्यम से चुनावी साल में प्रदेश की जनता को बड़ी सौगाते दे रहे है। लेकिन इससे पहले आज राजस्थान विधनसभा में सीएम गहलोत के बजट भाषण के दौरान बड़ा हंगामा देखने को मिला है। आज सदन में बजट का पहला पेज गलत पेश होने और सीएम गहलोत के द्वारा इसे पढ़ने से विपक्ष ने बजट लीक होने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया है। जिसके बाद बजट की कार्रवाई तीन बार स्थगित करनी पड़ी है।

LIVE: Presenting State Budget for the financial year 2023-24 https://t.co/sqQ3vtuUt5
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 10, 2023
इस दौरान विपक्ष और विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी के बीच नोकझोंक भी देखने को मिली है। आज विधानसभा में बजट भाषण के दौरान सीपी जोशी ने कहा कि राजस्थान के लिए गलत इतिहास बन गया है। यह सही नहीं हो रहा है। अब बजट को पेश करने दिया जाए और कार्रवाई को आगे बढने दिया जाए। सीपी जोशी ने कहा कि मैं माफी मांगता हूं आप ऐसा नहीं करे। आप आदर्श सिद्वातों की बात करने वाली पार्टी हो...। इस बीच सीएम ने कहा कि मेरे पास आज सवेरे छह बजे बजट आया था। इसमें पहला ही पेज पुराना कैसे लग गया, यह मुझे पता नहीं है। सीएम ने कहा कि आप सभी को जो बजट की काॅपी दी जा रही है वह सही दी गई हैं। बजट की पुरानी काॅपी के लिए मैं माफी मांग चुका हूं।
आज विधानसभा में बजट भाषण में विपक्ष का बड़ा हंगामा, विपक्ष ने बजट लीक का आरोप लगाते हुए की नारेबाजी

गजब बे-सुध रहते हैं गहलोत जी, इस साल के बजट का चुनावी प्रचार किया और पढ़ने लगे पुराना बजट!
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) February 10, 2023
जनता कुशासन से फैले अंधकार में राहत की रोशनी की सोच रही थी यहां मुख्यमंत्री की बत्ती ही गुल हो गई।
समझ नहीं आ रहा, हंसे या रोएं!#RajasthanBudget pic.twitter.com/3n9vGIMowU
राजस्थान के इतिहास में बजट को लेकर हुई इतनी बड़ी गलती के बाद सरकार ने चीफ सैकेट्री और वित्त विभाग के अफसरों को तलब किया है। क्योंकि सीएस की देखरेख में ही पूरा बजट तैयार किया गया है। ऐसे में अब कई अफसरों पर गाज गिरना तय माना जा रहा है। बता दें कि चीफ सैकेट्री यानि प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव यानि सीनियर आईएएस अफसर ऊषा शर्मा पर गाज गिरना तय है।
