Rajasthan Budget 2023: सीएम गहलोत ने की कर्मचारियों के लिए बड़ी घोषणाएं, आज सदन में किया शानदार बजट पेश
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान विधानसभा में आज बड़ी गलफत के बाद आखिरकार सीएम अशोक गहलोत द्वारा बजट पेश कर ही दिया गया जिसमें हर वर्ग के लिए घोषणाएं की गई है। प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए की गई घोषणाओं से कर्मचारियों में खुशी की लहर देखने को मिली है। चुनावी साल होने के चलते राजस्थान में गहलोत सरकार ने अपने बजट में एक ही घोषणा से आठ लाख से ज्यादा सरकारी कार्मिकों को और उनके परिवार को साधने की कोशिश की है। सरकार ने अपने इस बजट में सरकारी कार्मिकों के प्रमोशन नियमों को हल्का कर दिया है। यानि अब जल्द ही उनको प्रमोशन मिल जाएगा। इसके लिए नियम बनाने की तैयारी की जा रही है।
सदन में गलत बजट पेश करने पर मुख्य सचिव ऊषा शर्मा पर गाज गिरना तय, सरकार ने किया तलब

LIVE: Presenting State Budget for the financial year 2023-24 https://t.co/sqQ3vtuUt5
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 10, 2023
संविदा कर्मचारियों को जल्दी मिलेगा प्रमोशन, ओपीएस का बढ़ेगा दायरा—
सरकार ने प्रमोशन का समय करीब दो साल तक घटाने की तैयारी की है। यानि जो प्रमोशन पहले 9, 18, 27 की स्केल में होते थे वो प्रमोशन अब जल्द होंगे। उनके लिए नियमानुसार दो साल का समय कम कर दिया गया है। इसके अलावा संविदा कार्मिकों को भी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। संविदा वाले कार्मिकों को सरकार ने स्थायी करने की तैयारी कर ली है। उनके लिए नए नियम बनाए जांएगे। सीएम ने ये भी कहा कि राजस्थान में ओपीएस का दायरा बढाया जाएगा। साथ ही राज्य निगम, बोर्ड, आयोगों और विश्वविद्यालय के सभी सरकारी कार्मिकों को भी पुरानी पेंशन स्कीम का लाभ दिया जाएगा। पहले इनको इस दायरे से बाहर रखा गया था।

LIVE: Presenting State Budget for the financial year 2023-24 https://t.co/hfJP71L14i
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 10, 2023
30 हजार से ज्यादा सफाई कर्मचारी होंगे भर्ती—
सरकार ने तीस हजार से भी ज्यादा सफाई कर्मचारियों की भर्ती करने की भी घोषणा की है। संविदाकर्मियों को शोषण मुक्त करने के लिए सरकार ने नई योजना शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि सरकार ने हर वर्ग के लिए इस बार बजट में अपनी तिजोरी खोल दी है। सोशल मीडिया पर चर्चा है कि अगर सरकार यह बजट पूरी तरह से लागू कर देती है तो सरकार का फिर से वापस आना तय है।
