Rajasthan Budget 2023 Live Update: सीएम गहलोत ने विधानसभा में पेश किया अंतिम बजट, प्रदेशवासियो के लिए लगाया सौगातों का अंबार
Rajasthan Budget 2023: सीएम गहलोत ने आज विधानसभा में अपना अंतिम बजट पेश कर दिया है। जिसके बाद विधानसभा की कार्रवाई सोमवार 13 फरवरी सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी है। आज विधानसभा में पेश किए बजट में सीएम गहलोत ने प्रदेशवासियों के लिए बड़ी योजनाओं की सौगातों का अंबार लगा दिया है। वहीं सीएम गहलोत के बजट घोषणा से पहले सदन में आज जमकर हंगामा भी देखने को मिला है।सीएम गहलोत के पुराने बजट को पढ़ने से सदन में विपक्ष ने हंगामा किया है। स्पीकर ने कुछ देर के लिए कार्रवाई को स्थगित कर दिया है। सीएम गहलोत के पुराने बजट के पढ़ने पर विपक्ष ने शेमशेम के नारे लगाते हुए हंगामा किया है। विपक्ष के मंत्री प्रतापसिंह सिंघवी ने बजट लीक होने का आरोप लगाते हुए दोबारा बजट बनाने की मांग की है। विपक्ष के हंगमे के चलते स्पीकर सीपी जोशी ने विपक्ष के विधायकों को जमकर फटकर लगाई है। स्पीकर सीपी जोशी ने सदन की कार्रवाई को स्थागित कर दिया है। सीएम गहलोत आज बजट में जनता के कई आवश्यक मुद्दों की घोषणा कर सकते है। आज के बजट में नए जिलों और सम्भागों, महिलाओं के बसों में फ्री यात्रा, युवाओं के लिए रोजगार, 250 से 300 यूनिट बिजली और किसानों को पेंशन के साथ रोजगार भत्ता और नई भर्ती की घोषणा करने की चर्चा बहुत ज्यादा है।
सीएम गहलोत ने की प्रदेश की जनता के लिए बड़ी घोषणाएं—
सोशल सिक्योरिटी स्कीम-
सीएम गहलोत ने कहा-मानव जीवन में तब तक शांति स्थापित नहीं हो सकती, जब तक सभी मानवों का सुखमय समान अधिकार सुनिश्चित होता है, यह शुभ वार ऐसा हो, ना ही इसमें किसी को अधिक ना ही कम मिले। हमारी सरकार ने सोशल सिक्योरिटी स्कीम लागू की है। इसके लिए 100 करोड़ रुपए का शिफ्ट फंड बनाने की घोषणा करता हूं।
वैट विवाद के लिए एमनेस्टि योजना को बढ़ावा देगी सरकार
बुजुर्ग पेंशन योजना 5000 रुपए प्रतिमाह से बढ़ाकर 10 हजार रुपए प्रतिमाह की गई
50 लाख तक के फ्लैट खरीदने पर स्टाम्प ड्यूटी में 2 फीसदी छूट
रिसर्च करने वाले स्टूडेंट्स को 30 हजार रुपए हर महीने मदद सरकार देगी
जीएसटी एक्ट में रिफंड के लिए समय सीमा 3 सप्ताह की गई
सीएम अशोक गहलोत ने आगामी साल में कोई नया टैक्स नहीं लगाया
मोटर वाहनों पर 31 दिसंबर 2022 तक का टैक्स जमा कराने पर ब्याज और पेनाल्टी माफ
पेंशन राशि में हर साल 15 प्रतिशत की अपने आप बढ़ोतरी होगी
पदोन्नति के सभी पदों को भरने के लिए कार्मिकों को प्रमोशन के लिए वांछित सेवा अवधि और निचले पद पर अनुभव अवधि में 2 साल की छूट मिलेगी
खेल कोच के 100 पद क्रिएट होंगे
जोधपुर में मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी पर 500 करोड़ रुपए खर्च होंगे
महिला संचालित ऑटो रिक्शा, टैक्सी के परमिट निशुल्क करने की घोषणा
डीएलसी टैक्स घटाकर 5 फीसदी करने की घोषणा
जोधपुर, उदयपुर और कोटा में 10-10 करोड़ रुपए की लागत से प्लेनेटेरियम (तारामंडल) का निर्माण कराया जाएगा
एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) पर वैट घटाकर 2 फीसदी किया
मेले में रोडवेज बस में जाने वाले श्रद्धालुओं को 50 फीसदी की छूट किराए में मिलेगी
2 साल में 50 हजार किसानों के खेत पर तालाब बनाए जाएंगे
स्टाम्प ड्यूटी पूरी तरह से माफ करने की घोषणा
रिन्यूएबल एनर्जी उपभोक्ताओं को राहत देते हुए विद्युत कर 60 पैसे प्रति यूनिट से घटाकर 40 पैसे प्रति यूनिट
. सीएम गहलोत ने आज अपने बजट भाषण में किसानों के लिए 2 हजार यूनिट बिजली फ्री बिजली की घोषणा की है। इसके अलावा प्रदेश में नए कृषि महा विद्यालय खोलने का भी ऐलान किया है। सीएम गहलोत ने किसानों को 3 हजार करोड़ का ब्याज मुक्त लोन देने की भी घोषणा की है।
. किसानों को आवास के लिए 5 फीसदी ब्याज पर लोन की घोषणा। साथ 11 लाख किसानों को फ्री बिजली देने की घोषणा की है। इसके अलावा लंपी पीडित किसानों को प्रति पशु 4 हजार रूपए की मदद की घोषणा की गई है।
. बुजुर्ग पेंशन योजना 500 से बढ़ाकर 100 रूपए की गई
. 30 हजार सफाई कर्मियों की भर्ती की जायेंगे और 8 हजार नए आंगनबाडी सेंटर खोले जायेंगे। साथ ही 2 हजार नए मिनी आंगनबाडी केंद्र खोलने की घोषणा
. मिड मिल मील के तहत बच्चों को हर दिन मिलेंगा दूध। इसके अलावा महिलाओं को 50 प्रतिशत किराए में मिलेंगी छूट। बजट में 25 करोड़ की लागत से एमएसएमई टावर निर्माण की घोषणा।
. सीएम गहलोत ने गहलोत की रोडवेज बेडे में 1000 नई शामिल करने की घोषणा। अलवर , भरतपुर, चंबल पेयजल का ऐलान। इसके लिए ईआरसीपी याोजना में 13 हजार करोड निवेश करने का ऐलान। उदयपुर में पेयजल के लिए 3 बांध निर्माण का ऐलान। बाडमेर में 1100 मेगावाट लिग्नाइट प्लांट बनाने की घोषणा। साथ ही एक हजार करोड़ की लागत से पॉवर प्लांट निर्माण का ऐलान।
. चिरंजीवी योजना को लेकर बड़ी घोषणा अब प्रति परिवार 25 लाख रूपए के स्वास्थ्य बीमा का ऐलान
. दुर्घटना राशि भी 5 लाख रूपए से बढ़ाकर अब 10 की गई 10 लाख रूपए
. 100 नए फूड सेफ्टी अधिकारियों की भर्ती की घोषणा
. 1 हजार और इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने की घोषणा
. प्रतापगढ़, जालोर और राजसमंद में नए मेडिकल खोलने की घोषणा
. राज्य में 20 करोड़ की लागत से नए नशा मुक्ति केंद्र खोले जायेंगे
.युवाओं के लिए 500 करोड़ के युवा विकास कोष का ऐलान
.पेपर लीक पर टास्क फोर्स का होगा गठन
.युवाओं को रोजगार देने के लिए सरकार अग्रसर और सभी परीक्षाओं को निशुल्क और सुरक्षित व निश्चित करने की घोषणा
.76 लाख गरीब परिवारों को 500 रूपए में मिलेंगा गैस सिलेंडर
.प्रदेश में 50 यूनिट से बढ़ाकर 100 यूनिट तक बिजली फ्री की घोषणा
.राजीव गांधी पुरस्कार राशि में बढ़ोत्तरी करने के साथ कोटा और उदयपुर में नए आडिटॉरियम खोले जाने की घोषणा
.हर जिलों मुख्यालयों पर डिजिटल लाइब्रेरी खोलने की घोषणा के साथ 100 रोजगार मेले लगाने की घोषणा

LIVE: Presenting State Budget for the financial year 2023-24 https://t.co/sqQ3vtuUt5
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 10, 2023
विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने मांगी माफी,विपक्ष सीएम गहलोत की माफी सहित अपनी मांगों पर अड़ा-
सीएम गहलोत ने दोबारा कार्रवाई शुरू होने माना है कि बजट के पहले पेज की कापी गलत आई है। इसे आप गलत ना माने। लेकिन विपक्ष ने इसे लीक मानते हुए जमकर हंगामा किया है। लेकिन सीएम अशोक गहलोत ने दोबारा बजट पढ़ना शुरू कर दिया है। लेकिन विपक्ष वेल में खड़ा होकर नारेबाजी कर सीएम गहलोत को माफी मांगने के मांग करते हुए विरोध किया है। जिसके बाद सदन की कार्रवाई को विधानसभा अध्यक्ष सीपी ने 15 मिनट के लिए स्थगित किया। सदन में आज विधानसभा की कार्रवाई हंगामेदार होने के साथ दुर्भाग्यपूर्ण भी दिखाई दी है। सीपी जोशी ने लोकतंत्र का मजाक बनाने पर फटकार लगाई है और इसे इतिहास कभी माफ नहीं करेंगा।
सीएम गहलोत मांगे प्रदेश से माफी, प्रतिपक्ष नेता गुलाबचंद कटारिया ने बजट सत्र में की मांग-
सीएम गहलोत ने दोबारा कार्रवाई शुरू होने माना है कि बजट के पहले पेज की कापी गलत आई है। इसे आप गलत ना माने। लेकिन विपक्ष ने इसे लीक मानते हुए जमकर हंगामा किया है। लेकिन सीएम अशोक गहलोत ने दोबारा बजट पढ़ना शुरू कर दिया है। लेकिन विपक्ष वेल में खड़ा होकर नारेबाजी कर सीएम गहलोत को माफी मांगने के मांग करते हुए विरोध किया है।
राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही यहां पढ़ें...
- स्पीकर सीपी जोशी ने नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया से कहा, मेरा आपसे फिर निवेदन है। विपक्ष के विधायकों ने कहा- जो हमने कहा वो रिकॉर्ड पर रहेगा। इस पर स्पीकर जोशी ने कहा, ठीक है आपने जो कहा वो रिकॉर्ड पर रहेगा।
- कटारिया के कहने पर BJP विधायक अपनी अपनी सीटों पर लौटे
- गुलाबचंद कटारिया ने कहा, एक तो जो कार्यवाही में आया है वो डिलीट नहीं होगा, दूसरा सीएम अशोक गहलोत माफी मांगें, स्पीकर ने मांगें मानी, तो कटारिया ने विपक्ष के विधायकों को इसके बाद सीट पर बुला लिया।
- संसदीय कार्यमंत्री शांति कुमार धारीवाल भी सदन में बोलने खड़े हुए और कागज लहराते हुए कहा मैं आपके लिखे चिट्ठे दिखाता हूं। इस पर सदन में फिर से हंगामा शुरू हो गया
स्पीकर सीपी जोशी दोनों पक्षों की समझाइश कर रहे हैं
- गुलाब चंद कटारिया ने कहा, राजस्थान का दुर्भाग्य है कि राजस्थान का वित्त मंत्री जो पढ़ने आया है वो कागज़ ही कोई दूसरा निकल जाए
कटारिया ने कहा, बजट का घोर अपमान हुा है। बजट की सेंटिटी खत्म हुई है
- पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भी सीट पर बैठी हुई हैं। लेकिन वसुंधरा मुस्कुराती नजर आईं
स्पीकर ने माफ़ी मांगी और कहा कि मैं सदन की तरफ़ से मैं माफ़ी मांगता हूं, अब सदन चलने दें

सीएम गहलोत आज 11 बजे विधानसभा में पेश करेंगे बजट, इस बार बजट की थीम बचत, राहत और बढ़त रखी

LIVE: Presenting State Budget for the financial year 2023-24 https://t.co/d5z4tJUKEZ
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 10, 2023
युवाओं और महिलाओं पर केंद्रित होगा बजट—
सीएम अशोक गहलोत की ओर से पेश किया जाने वाला बजट युवाओं और महिलाओं पर केंद्रित होगा। राज्य के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला होगा। सीएम गहलोत ने कहा, ‘हमारा प्रयास है कि राजस्थान को देश का ‘नंबर वन’ राज्य बनाया जाए. सरकार ने कई ऐसी योजनाएं शुरू की हैं, जो अन्य राज्यों में नहीं हैं. 10 फरवरी को पेश किया जाने वाला राज्य का बजट इसे आगे ले जाएगा। यह बजट युवाओं पर केंद्रित होगा। सभी वर्गों की आकांक्षाओं को भी पूरा करेगा. यह समावेशी बजट होगा।
युवाओं के लिए नई नियुक्तियों की घोषणा—
सरकार की नजर में युवा वोटर्स बहुत महत्वपूर्ण हैं। इसलिए सरकार उन्हीं युवाओं पर नजर गड़ाए हुए हैं। जहां एक तरफ पेपर लीक मामले को लेकर सरकार दबाव में है वहीं दूसरी तरफ युवाओं के लिए रोजगार और भत्ता देने की तैयारी है। सरकार इस बार बड़ी संख्या में नई नियुक्तियों की घोषणाएं कर सकती है।
सभी सरकारी कार्यालय पर होगा बजट का लाइव प्रसारण, आज राज्य के 40 लाख लोग बजट का देखेंगे लाइव प्रसारण

बचत राहत बढ़त
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 9, 2023
आ रहा है, राजस्थान बजट 2023
दिनांक: 10 फरवरी 2023
समय: प्रातः 11 बजे
बजट भाषण निम्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लाइव प्रसारित होगा:https://t.co/3O0APvFhIA https://t.co/DB8dnnDmi2 pic.twitter.com/PsQdruFc2e
पेंशन में हो सकता है इजाफा—
बजट में गहलोत सरकार विधवा पेंशन, बुजुर्ग, दिव्यांग को जो पेंशन दी जा रही है, उसमें इजाफा कर सकती है। जो अभी 1500 रुपए है उसे अधिकतम 3000 करने की घोषणा हो सकती हैं। वहीं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए फ्री की और दवाएं मिल सकती है। अभी 917 दवाएं निशुल्क दी जा रही हैं। स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर करने की तैयारी हो सकती है।
बजट में नए जिलों और संभागों की मिल सकती है सौगात—
पिछले दिनों रामलुभाया कमेटी द्वारा सरकार को रिपोर्ट सौंपने की बात सामने आई थी। जिसमें ब्यावर, बालोतरा, भिवाड़ी, नीमकाथाना, नोखा, कुचामन सिटी, कोटपूतली और फलौदी को जिला बनाने की चर्चा है। संभाग के लिए भी सीकर, बाड़मेर, चित्तौड़गढ़ का नाम का सामने आ रहा है। कोटा को पुलिस कमिश्नरेट बनाई जाने की भी चर्चा हो रही है।

#बचत_राहत_बढ़त पर जन का मत: pic.twitter.com/b7Qq0RIW5U
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 9, 2023
बता दें कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज बतौर वित्त मंत्री विधानसभा में राज्य बजट पेश करेंगे। उनका यह बजट ‘बचत, राहत, बढ़त’ थीम पर आधारित होगा। इस चुनावी साल में कांग्रेस सरकार के मौजूदा कार्यकाल का यह पांचवां और अंतिम बजट होगा। प्रदेश में बजट से पांच बातों की खूब चर्चा है। नए जिलों और सम्भागों, महिलाओं के बसों में फ्री यात्रा, युवाओं के लिए रोजगार, 250 से 300 यूनिट बिजली और किसानों को पेंशन के साथ रोजगार भत्ता की चर्चा बहुत ज्यादा है। इन्हीं पांच बड़ी बातों पर आज अमल होने की उम्मीद है। इससे युवाओं, महिलाओं के लिए बल्ले-बल्ले होने की बात कही जा रही है। सरकार पिछले एक साल से महिला, किसान और युवा वोटर्स को रिझाने में जुटी है। इसलिए इस बजट में इन पांच बिंदुओं को प्रमुखता से रखने की बात हो रही है।
