Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: जयपुर पुलिस को लॉरेन्स गैंग के शूटर्स को पकड़ने पर मिली चुनौती, सोशल मीडिया पर दी गोली मारने की धमकी

 
Rajasthan Breaking News: जयपुर पुलिस को लॉरेन्स गैंग के शूटर्स को पकड़ने पर मिली चुनौती, सोशल मीडिया पर दी गोली मारने की धमकी

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बात दें कि एक फिर लॉरेन्स गैंग के गुर्गो ने जयपुर पुलिस को खुली चुनौती दी है। जयपुर कमिश्नरेट पुलिस के द्वारा लॉरेन्स गैंग के शूटरो को पकड़ कर एनकाउंटर की कार्रवाई के बाद रितिक बॉक्सर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है। इसमें लिखा है हम सभी चाहते तो क्लब में किसी को गोली मार सकते थे। चलो जंग की नई शुरुआत गोली मारने से ही करेंगे। इस कमेंट के बाद जयपुर कमिश्नरेट की पुलिस रितिक बॉक्सर के सोशल मीडिया पेज की जांच पड़ताल कर रही है। ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी बदमाश ने पुलिस को गोली मारने की धमकी सोशल मीडिया पर दी है।

विधानसभा में आज विधायकों के इस्तीफे का मुद्दा गूंजा, राजस्थान की 10 टॉप ब्रेकिंग न्यूज देखें 30 सेंकड़ में

01

जयपुर कमिश्नर पुलिस को बड़ी गंभीरता से ले रही है। हालांकि अभी तक सोशल मीडिया के आईपी एड्रेस के बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिली है। इससे पहले 28 जनवरी को जवाहर सर्किल थाना क्षेत्र के जी क्लब में रात करीब 12 बजे तीन बदमाशों ने तोबड़तोड़ फायरिंग की थी। यह पूरी घटना वहां के सीसीटीवी में कैद हो गई थी। घटना के बाद फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस विश्नोई गैंग के मेंबर रितिक बॉक्सर ने सोशल मीडिया पोस्ट कर ली थी। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अजयपाल लांबा ने बताया था कि जी क्लब पर फायरिंग करने के बाद सोशल मीडिया पर उसकी जिम्मेदारी लेने वाली पोस्ट विदेश से की गई है। लॉरेंस का भाई अनमोल, रोहित गोदारा, गोल्डी बराड़ विदेश में हैं। मालवीय नगर निवासी वांटेड रितिक बॉक्सर राजस्थान से बाहर है। कमिश्नरेट के साथ अन्य जिलों की पुलिस टीमें उसकी तलाश में राजस्थान से बाहर भेजी गई हैं।

दुष्कर्म केस में जेल में बंद आसाराम को फिर मिली उम्र कैद की सजा, 22 साल पुराने मामले में आज कोर्ट ने सुनाया फैसला

01

जी क्लब पर फायरिंग करने वाले बदमाश जयप्रकाश, संदीप और ऋषभ को जयपुर कमिश्नरेट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। देर रात पुलिस की टीम तीनों को जयपुर लेकर पहुंची। इस दौरान खो नागोरियां थाना इलाके के पास इन बदमाशों ने भागने की कोशिश की। इस दौरान फायरिंग में तीनों घायल हो गए है। तीनों घायल बदमाशों को जयपुर के एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में शिफ्ट किया गया है। जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है। सुरक्षा के लिहाज से अतिरिक्त फोर्स मौके पर लगा दी गई है।