Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा की राज्य गृहमंत्री राजेंद्र यादव के साथ वार्ता खत्म, पीएम मोदी के दौरे तक आंदोलन स्थगित

 
Rajasthan Breaking News: डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा की राज्य गृहमंत्री राजेंद्र यादव के साथ वार्ता खत्म, पीएम मोदी के दौर तक आंदोलन स्थगित

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि पिछले 12 दिनों से राजधानी जयपुर में चल रहा ​बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा का धरना आगामी कुछ दिनो के लिए स्थगित कर दिया है। राजस्थान सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने आज आंदोलन स्थगित कर दिया है। प्रदेश के गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव के बीच आज लंबी बातचीत हुई है। इसमें उन्हे आश्वासन दिया गया है। साथ बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा पीएम मोदी के दौसा दौरे के चलते अपना आंदोलन स्थगित किया है।

डूंगरपुर में पथराव से परेशान परिवार पलायन को मजबूर, आगजनी और लगात्तार पथराव की घटना से परिवार

01


इसके साथ ही बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने ट्वीट कर कहा है कि सरकार लोककल्याण के लिए होती है। उसे सत्य व मूल्यों पर टिके रहना चाहिए। जब वह सत्य से दूर भागती है तो प्रजा में शासन के प्रति संदेह प्रकट होता है और वह शासन में रहने का अधिकार खो देती है। विश्वास है अशोक गहलोत सरकार युवाओं से किए वादे से मुकरेगी नहीं एवं उन्हें रोजगार देगी।

राजस्थान कांग्रेस के 27 ब्लॉक अध्यक्षों के नामों की घोषणा, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने 5वीं लिस्ट की जारी

01


वहीं, आज राजधानी जयपुर में बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा का अनूठा प्रदर्शन सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा ​है। जयपुर की सड़कों पर सांसद लालटेन और मोमबत्ती लेकर सरकार को ढूंढते हुए नजर आए है। यह वीडियो सोशल मीडिया काफी वायरल हो रहा है। इस दौरान सांसद अपनी हाथ में लालटेन लिए हुए दिखाई दे रहे हैं।