Rajasthan Breaking News: डूंगरपुर में पथराव से परेशान परिवार पलायन को मजबूर, आगजनी और लगात्तार पथराव की घटना से परिवार में ड़र
डूंगरपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर डूंगरपुर जिले से सामने आई है। डूंगरपुर के धंबोला थाना क्षेत्र के उपला रास्ता पंचायत के राखड़िया गांव में एक परिवार पथराव और आगजनी जैसी घटनाओं से परेशान है। जिसके चलते परिवार के लोग गांव से पलायन करने को मजबूर हो गए है। 2 महीने से आए दिन हो रही घटनाओं को लेकर पीड़ित परिवार पुलिस के पास भी गया, लेकिन उन्हें वहा से भी मदद नहीं मिली है। इससे मजबूर परिवार अब घर छोड़कर दूसरी जगह जाने को मजबूर है। वहीं, पुलिस का कहना है की मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद ही कार्रवाई की जाएगी।

धंबोला थाना क्षेत्र के उपला रास्ता राखोडिया फला में कावा पुत्र थाना डामोर, उसका भाई रमण डामोर, वाला डामोर, नारायण डामोर, प्रेमजी डामोर, जयंती डामोर का परिवार रहता है। कावा डामोर ने बताया की दो महीने पहले उसके घर के पीछे के हिस्से में आग लग गई थी। इससे घर का खाने-पीने का सामान ओर कई चीजें जल गई। इसके कुछ दिनो बाद ही उसके भाई नारायण डामोर और फिर रमन डामोर के घरों में भी आग लग गई। आग की वजह से एक भैंस भी मर गई। इसके बाद लगातार आए दिन उनके घरों पर पथराव की घटनाएं हो रही हैं। रह-रहकर कभी उसके तो कभी उसके भाइयों के घरों पर पथराव होता है। इससे हर बार उन्हें नुकसान झेलना पड़ता है। वहीं, पथराव और आगजनी की घटनाओं से परिवार की महिलाएं और बच्चे डरे हुए हैं।
बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा अब शहीद स्मारक पर देंगे धरना, आज समर्थकों के साथ किया जयपुर कूच

इसे लेकर धंबोला थाने में भी रिपोर्ट दी है, लेकिन पुलिस की ओर से भी अब तक कोई मदद नहीं मिली है। घरों में आगजनी और पथराव करने वाले अब तक पकड़े नहीं गए हैं। इससे परिवार डरा हुआ है। घर की महिलाएं और बच्चे अब घर छोड़कर जाने के लिए कहने लगे हैं। ऐसे ही हालात रहने पर परिवार अपना घर छोड़ने के लिए मजबूर है। परिवार ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। वहीं, इस मामले को लेकर जांच अधिकारी धंबोला थाना एएसआई कैलाश मीणा ने बताया की जांच की जा रही है। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।
