Rajasthan Breaking News: राजस्थान कांग्रेस के 27 ब्लॉक अध्यक्षों के नामों की घोषणा, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने 5वीं लिस्ट की जारी
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों की नियुक्ति की 5वीं लिस्ट जारी कर दी है। इसमें आठ जिलों चित्तौड़गढ़, चूरू, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, झालावाड़, नागौर, सिरोही और उदयपुर जिलों में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने नवनियुक्त सभी ब्लॉक अध्यक्षों को बधाई देते हुए कांग्रेस संगठन को मजबूती देने के निर्देश दिए हैं।
कोटा नगर निगम की बैठक में जमकर हंगामा, कांग्रेस और बीजेपी के पार्षद आपस में भिड़े

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के 27 ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है।
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) February 4, 2023
सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।मुझे पूरा विश्वास है कि आप सभी इस ज़िम्मेदारी का पूरी लगन और मेहनत से निर्वहन कर संगठन को और अधिक मज़बूत करेंगे।@Sukhjinder_INC pic.twitter.com/J2CkvXESF5
पीसीसी की ओर जारी इस लिस्ट में चित्तौड़गढ़ में कपासन-ए ब्लॉक में रोशन लाल जाट और कपासन-बी ब्लॉक में गोविंद लाल गुर्जर को बीबीसी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। चूरू जिले के सुजानगढ़ ग्रामीण में नरेंद्र कुमार,डूंगरपुर जिले के आसपुर में वीरेंद्र सिंह सिसोदिया, पूनली में रतन लाल पाटीदार, चिखली में दूल्हे सिंह चौहान, सीमलवाडा में सुरेश चंद भोई, सागवाड़ा उत्तर में धीरज मेहता, सागवाड़ा दक्षिण में रोहित पाटीदार, श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर में बलदाव बरार और विजयनगर में अमरीक सिंह बिठू, हनुमानगढ़ के पीलीबंगा में बलबीर सिंह सिद्धू ,झालावाड़ जिले के भवानी मंडी में रोड सिंह परमार, डग में नरेंद्र सिंह, बकानी में भरत चतुर्वेदी, खानपुर में बालचंद मीणा, अकलेरा में रामभिलाष मीणा, मनोहर थाना में बनवारी जैन ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं। इसके अलावा सिरोही के माउंट आबू में राम सिंह सिसोदिया और पिंडवाड़ा में अचल सिंह वालिया,उदयपुर के झाडोल में राजेंद्र जैन, कोटडा में राईसा राम खैर, उदयपुर सिटी-ए में सोमेश्वर मीणा, उदयपुर सिटी-बी में अजय सिंह, गिरवा में अमर सिंह सिसोदिया और हिरण मगरी में कमल डांगी बीसीसी अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं।
कोटा नगर निगम की बैठक में जमकर हंगामा, राजस्थान की 10 टॉप ब्रेकिंग न्यूज देखें 30 सेंकड़ में

राजस्थान में कांग्रेस के कुल 400 ब्लॉक हैं। इनमें से 339 ब्लॉकों में अध्यक्षों की नियुक्ति की जा चुकी हैं। नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्षों की पहली लिस्ट में में 100, दूसरी लिस्ट में 88, तीसरी लिस्ट में 47, चौथी लिस्ट में 77 और पांचवीं लिस्ट में 27 नाम शामिल किए गए हैं। अब 61 ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति करना बाकी है।
