Aapka Rajasthan

G-20 Expo: राजधानी जयपुर में जी-20 टूरिज्म एक्सपो का आयोजन, जी-20 प्रतिनिधि और फाॅरेन टूर ऑपरेटर्स होंगे शामिल

 
G-20 Expo: राजधानी जयपुर में जी-20 टूरिज्म एक्सपो का आयोजन, जी-20 प्रतिनिधि और फाॅरेन टूर ऑपरेटर्स होंगे शामिल

जयपुर न्यूज डेस्क। राजधानी जयपुर में आज जी-20 टूरिज्म एक्सपो 2023 का आयोजन पर्यटन मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है। जी20 टूरिज्म एक्सपो के उद्घाटन सत्र को भारत के जी-20 शेरपा अमिताभ कांत और भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय के सचिव अरविंद सिंह संबोधित करेंगे। उद्योग मंडल फिक्की ने बयान में कहा कि ‘जी-20 टूरिज्म एक्सपो’ का आयोजन ‘ग्रेट इंडियन ट्रैवल बाजार’ के 12वें संस्करण के साथ हो रहा है। 

आरक्षण की मांग को लेकर सैनी समाज ने किया नेशनल हाईवे जाम, आज रात 12 बजे तक के इंटरनेट बंद के आदेश जारी

01

भारत की जी-20 अध्यक्षता और देश में आयोजित हो रहीं जी-20 देशों की बैठकों के बीच भारत सरकार का पर्यटन मंत्रालय 23 से 25 अप्रैल, 2023 तक राजस्थान की राजधानी जयपुर में जी20 टूरिज्म एक्सपो का आयोजन कर रहा है। जी-20 टूरिज्म एक्सपो के उद्घाटन सत्र को भारत के जी20 शेरपा अमिताभ कांत और भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय के सचिव अरविंद सिंह संबोधित करेंगे। उद्योग मंडल फिक्की ने बयान में कहा कि ‘जी-20 टूरिज्म एक्सपो’ का आयोजन ‘ग्रेट इंडियन ट्रैवल बाजार’ के 12वें संस्करण के साथ हो रहा है। जिसमे जी-20 प्रतिनिधि और फाॅरेन टूर ऑपरेटर्स शामिल होंगे। 

राजस्थान प्रशासनिक विभाग में बड़ा फेरबदल, 25 आरएएस अधिकारियों के तबदले का कार्मिक विभाग ने दिए आदेश

01

अंतर्गामी पर्यटन के लिए भारत की सबसे बड़ी प्रदर्शनियों में से एक जीआईटीबी का आयोजन भारत सरकार का पर्यटन मंत्रालय, राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग और फिक्की के साथ संयुक्त रूप से कर रहा है। विज्ञप्ति में बताया गया है कि एक विशेष व्यवस्था के तहत, ‘पैलेस ऑन व्हील्स’ स्पेशल ट्रेन से 22 अप्रैल को जी20 राष्ट्रों के विदेशी ‘टूर’ परिचालक नयी दिल्ली से जयपुर के लिए रवाना होंगे। विज्ञप्ति के अनुसार, तीन साल के अंतराल के बाद आयोजित हो रही जीआईटीबी में 11,000 से ज्यादा बिज़नेस बैठकों का आयोजन होगा।