Rajasthan Big News: राजस्थान प्रशासनिक विभाग में बड़ा फेरबदल, 25 आरएएस अधिकारियों के तबदले का कार्मिक विभाग ने दिए आदेश
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि प्रदेश में गहलोत सरकार ने एक बार फिर राजस्थान प्रशासनिक विभाग में बदलाव करते हुए अफसरों को इधर-उधर किया है। शनिवार रात 25 आरएएस अफसरों के तबादले किए गए। कार्मिक विभाग की ओर से अफसरों को नए पद पर कार्य संभालने के निर्देश दिए गए हैं। तबादला सूची में 6 अतिरिक्त जिला कलेक्टर और 6 उपखण्ड अधिकारी भी बदले गए हैं।
गहलोत सरकार ने देर रात किए RAS अफसरों के तबादले#RajasthanNews #AshokGehlot #RAS #RASTransfer @RajGovOfficial #SBVideo #SachBedhadak pic.twitter.com/3rRElHLz89
— Sach Bedhadak (@SachBedhadak) April 23, 2023
कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार केसर लाल मीणा का आयुक्त नगर निगम बीकानेर, गोपाल लाल बिरधा का अतिरिक्त आयुक्त कॉलेज शिक्षा राजस्थान जयपुर, वीरेंद्र सिंह चौधरी का जिला कलेक्टर सीलिंग न्यायालय बूंदी, चेतन चौहान का रजिस्टार राजस्थान संस्कृत विद्यालय जयपुर, अनीता मीणा का आयुक्त खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले एवं पदेन उप शासन सचिव जयपुर, बीना महावर का अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर भरतपुर, ओमप्रकाश विश्नोई प्रथम का अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट फलोदी जोधपुर तबादला किया गया है। इसके अलावा चांदमल वर्मा का निदेशक स्थानीय निकाय विभाग जयपुर, अंबालाल मीणा का विशेष अधिकारी जयपुर शहर परिवहन सेवा लिमिटेड जयपुर, राजेंद्र सिंह चुंडावत का जिला आबकारी अधिकारी पाली, देवेंद्र कुमार जैन का अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अध्यक्ष जिला क्रम समन्वय एवं परियोजना अधिकारी मांडा बीकानेर, अब्बू खान का रजिस्ट्रार हरिदेव जोशी पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय जयपुर, राजकुमार कुशवाहा का अध्यक्ष जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट धौलपुर, शिवपाल जाट का मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद कम अध्यक्ष जिला कार्यक्रम समन्वयक इजीएस एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी मांडा बाड़मेर तबादला किया गया है।
#जयपुर : प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 25 RAS अधिकारियों के हुए तबादले ।#RAS #RASTransfer #RajasthanNews #BreakingNews #TimesOfDesert @RajGovOfficial pic.twitter.com/G5h4RjST9J
— Times Of Desert (@timesofdesert) April 23, 2023
इसके अलावा डॉक्टर पूजा सक्सेना का जिला रसद अधिकारी पाली, सुशील वर्मा का अतिरिक्त जिला कलेक्टर अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर बीकानेर, मुकेश कुमार मीणा सेकंड का उपखंड अधिकारी एवं परियोजना अधिकारी सहरिया विकास परियोजना शाहबाद बारां, हर्षित वर्मा का आयुक्त नगर निगम कोटा उत्तर, मनीषा लेघा का उपखंड अधिकारी भिनाय अजमेर, प्रमोद कुमार का उपखंड अधिकारी बायतु बाड़मेर, शिवा चौधरी का उपखंड अधिकारी रायसिंहनगर श्रीगंगानगर, मनीष कुमार का आयुक्त नगर परिषद अलवर, रामजी भाई कलवी विकास खंड अधिकारी गुडामालानी बाड़मेर, मोनिका सामोर का उपखंड अधिकारी भदेसर चितौड़गढ़, छत्रपाल चौधरी खंड अधिकारी सावर अजमेर तबादला किया गया है, जबकि सुरेश चौधरी का अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजमेर विकास प्रबंधन प्राधिकरण जयपुर के पद पर किया गया तबादला तत्काल प्रभाव से निरस्त किया गया है।