Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: पेपर लीक के आरोपी भूपेंद्र सारण और सुरेश ढाका पर 1 लाख का ईनाम घोषित, डीजीपी उमेश मिश्रा ने जारी किए आदेश

 
Rajasthan Breaking News: पेपर लीक के आरोपी भूपेंद्र सारण और सुरेश ढाका पर 1 लाख का ईनाम घोषित, डीजीपी उमेश मिश्रा ने जारी किए आदेश

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि आरपीएससी की सेंकड़ ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में फरार सरगना भूपेंद्र सारण और सुरेश ढाका अभी तक पुलिस की पकड से दूर हैं। पुलिस की ओर से राजस्थान में कई जगहों पर दबिश देने के बाद भी दोनों फरार आरोपियों का कोई सुराग नहीं लगा है। ऐसे में डीजीपी उमेश मिश्रा के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय की क्राइम ब्रांच ने दोनों मुख्य आरोपियों भूपेंद्र सारण और नामी कोचिंग के संचालक सुरेश ढाका पर 1-1 लाख रुपए का इनाम घोषित किया है।

सीएम गहलोत के गृह जिले जोधपुर में गैंगवार की घटना, हिस्ट्रीशीटर राकेश मांजू को गोलियों से भूना

01

पेपर लीक के मुख्य आरोपी भूपेंद्र सारण और सुरेश ढाका पर पहले 25—25 हजार रूपए का ईनाम रखा गया था। जिसे अब बढ़ा कर 1 लाख कर दिया गया है। पुलिस के अनुसार जो भी व्यक्ति इन दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सही सूचना देगा उसे अलग-अलग 1-1 लाख रुपये का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। डीजीपी उमेश मिश्रा ने इसके आदेश जारी किए है। इससे पहले जेडीए के द्वारा सुरेश ढाका के कोचिंग संस्थान अधिगम पर कार्रवाई करते हुए ध्वस्त किया जा चुका है। इसके अलावा सुरेश सारण के अवैध मकान पर जेडीए का बुलडोर चला है।

मेयर सौम्या गुर्जर के बाद तीन पार्षदों की बर्खास्तगी का आदेश रद्द, राजस्थान हाईकोर्ट जयपुर पीठ ने सुनाया फैसला

01

फरार चल रहे आरोपियों में से भूपेंद्र सारण जालोर की तहसील चितलवाना के परावा गांव का रहने वाला है औरर सुरेश ढाका जालोर के सरवाना थाना इलाके के गंगगासरा का रहने वाला है। इनमें कोचिंग संचालक सुरेश ढाका जयपुर में वैशाली नगर इलाके के नेमी नगर में और भूपेंद्र सारण करणी विहार इलाके में अजमेर रोड पर एक कॉलोनी में रहता है। पिछले दिनों उदयपुर पुलिस के इनपुट पर जयपुर पुलिस ने भी दोनों आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। जांच पड़ताल में सुरेश ढाका के कई राजनीतिक नेताओं और अफसरों से नजदीकियां भी सामने आई थी। फिलहाल पुलिस दोनो की तलाश में दबिश की कार्रवाई कर रहीं है।