Aapka Rajasthan

Gangwar in Rajasthan: सीएम गहलोत के गृह जिले जोधपुर में गैंगवार की घटना, हिस्ट्रीशीटर राकेश मांजू को गोलियों से भूना

 
Gangwar in Rajasthan: सीएम गहलोत के गृह जिले जोधपुर में गैंगवार की घटना, हिस्ट्रीशीटर राकेश मांजू को गोलियों से भूना

जोधपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में गैंगवार की घटनाएं फिर बढ़ने लगी है। गैंगवार की घटनाएं पुलिस के लिए खुली चुनौत के रूप में सामने आ रही है। इससे लगता है कि बदमाशों में पुलिस का ड़र नही रहा है। हाल ही सीएम गहलोत के गृह जिले जोधपुर में भी गैंगवार की घटना देखने को मिली है। इस गैंगवार की घटना में एक बड़ी गैंग के बदमाशों ने दूसरी गैंग के मुखिया को गोली मार दी है। उसके सिर और शरीर के कई हिस्सों में गोलियां लगी है। उसे गंभीर हालत में मथुरादास माथुर अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया गया है। ट्रॉमा वार्ड के बाहर बड़ी संख्या में उसके समर्थक जुट गए हैं। पूरे घटनाक्रम की जांच जोधपुर जिले के शास्त्री नगर थाना पुलिस कर रही है।

केंद्रीय बजट पर सीएम गहलोत की प्रतिक्रिया, कहा— राजस्थान की जनता को निराश करने वाला बजट किया पेश

01


गोलीकांड के बाद हिस्ट्रीशीटर विक्रम सिंह नांदिया के साथी बजरंग सिंह पालड़ी ने इसकी जिम्मेदारी ली है। सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि जोधपुर में राकेश मांजू इसका काम हुआ है, इसकी जिम्मेदारी मैं लेता हूं। यह बदला विक्रम सिंह नांदिया के ऊपर हुए हमले का बदला था। रही बात दुश्मनों की,तो उसका भी ईलाज करेंगे। 

केंद्र के बजट को प्रताप सिंह खाचरियावास ने बताया फेल, कहा— महंगाई की मार से नही मिली राहत

01


पुलिस ने बताया कि जोधपुर में राकेश मांजू और विक्रम नादिया नाम के दो बड़े हिस्ट्रीशीटर में काफी समय से दुश्मनी चल रही है। आए दिन दोनों गैंग के बदमाश एक दूसरे पर हमला करते रहते हैं और गंभीर मारपीट को अंजाम देते हैं। करीब 2 साल पहले राकेश मंजू ने अपनी गैंग के बदमाशों के साथ मिलकर विक्रम नादिया पर हमला कर दिया था। जिस समय विक्रम पर हमला किया था उस समय विक्रम अपनी कार में अकेला था। उसे घेर कर गोलियां मार दी गई थी, विक्रम को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसकी जान तो बच गई थी लेकिन वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। बताया जा रहा है कि यह हमला उस हमले का बदला लेने के लिए किया गया है।