Rajasthan Big News: आईपीएल मैच के शुरू होने से पहले खेल मंत्री चांदना का बड़ा बयान, कहा-एसएमएस स्टेडियम में आरसीए ने बेवजह किया कब्जा
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में आईपीएल मैच के शुरू होते ही विवाद शुरू हो जाते है और ऐसा ही एक बार फिर 3 साल जयपुर में आज खेले जाने वाले आईपीएल मैच के पहले भी देखने को मिला है। तीन साल बाद जयपुर को आईपीएल की मेजबानी मिली है, जो कि मैच के ठीक पहले विवाद में घिरते हुए नजर आ रही है। खेल मंत्री अशोक चांदना ने सीज करने तक की बात कर दी है। चांदना ने कहा, आईपीएल के आयोजन से पहले आरसीए ने एसएमएस स्टेडियम में दो नए सीटिंग बॉक्स का निर्माण करवाया है। आरसीए ने बेवजह कब्जा कर लिया है।
खेल मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि अस्थाई स्टैंड की वजह से खेल विभाग के कर्मचारी ऑफिस में भी नहीं जा पा रहे हैं। इसको लेकर उन्होंने नाराजगी जताई। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से सवाई मानसिंह स्टेडियम में किए गए निर्माण को लेकर अब खेल मंत्री अशोक चांदना ने नाराजगी जाहिर की है। मंगलवार शाम करीब छह बजे स्टेडियम का निरीक्षण करने पहुंचे चांदना ने कहा, आरसीए ने खेल परिषद के साथ हुए एमओयू का उल्लंघन किया है। स्टेडियम में निर्धारित स्थान से ज्यादा पर निर्माण कराया है। यह पूरी तरह से गलत है। इसकी जांच के निर्देश दिए हैं। नोटिस दे दिया गया है। जरूरत पड़ने पर सील भी की जाएगी।
विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने किया 19 समितियों का गठन, इन विधायकों को बनाया गया समितियों का सभापति
आईपीएल विवाद के कारण चाहे कुछ भी हो, परंतु इसके गर्भ में सिर्फ वर्चस्व की लड़ाई है। आरसीए के अध्यक्ष वैभव गहलोत जो कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे हैं, पूरे प्रदेश में उनसे ताकतवर कोई नहीं है, जिसके चलते आईपीएल के आयोजक भी ताकतवर हैं। परिणाम स्वरूप प्रदेश क्रीड़ा पारिषद और खेल मंत्रालय को कोई खास तवज्जो नहीं मिल पाती है। राजस्थान रॉयल्स के स्टॉफ स्टेडियम में किसी को भी कहीं भी रोक देता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, क्रीड़ा पारिषद के अधिकारियों के भी पास जारी नहीं हुए है। हर मैच में सैकड़ों वीआईपी पास जारी किए जाते हैं, जिसको लेकर हर बार विवाद होता रहा है। यह पास राजस्थान रॉयल्स जारी करती है, यह पास हर बड़े नेता के लिए एक स्टैटस सिम्बल बने हुए हैं, इसको पाने की चाहत में यह विवाद होते रहे हैं।