Rajasthan Assembly: विधानसभा में आज ग्रामीण विकास और पंचायतीराज की अनुदान मांगों पर होंगी चर्चा, पक्ष और विपक्ष इस पर करेंगा मतदान

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की 15 वीं विधानसभा के चल रहे 8वें सत्र की कार्यवाही के दौरान सदन में आज भी अनुदान मांगों पर चर्चा जारी रहेगी। सदन में आज पंचायती राज और ग्रामीण विकास की अनुदान मांगों पर चर्चा होगी। सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्य अनुदान मांगों पर अपने-अपने विचार रखेंगे और इस पर मतदान करेंगे। उसके बाद संबंधित मंत्री अनुदान मांगों पर अपना जवाब सदन में रखेंगे और उसके पश्चात अनुदान मांगों को ध्वनिमत से सदन में पारित कराया जाएगा।
आज सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे प्रश्नकाल के साथ शुरू हो चुकी है। प्रश्नकाल में आज 45 सवाल लगे हैं, नगरीय विकास, जल संसाधन, गृह, परिवहन, युवा मामले, ऊर्जा, उच्च शिक्षा, सहकारिता, आपदा प्रबंधन, कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग से जुड़े सवाल ज्यादा लगे हैं। जयपुर के जमवारामगढ़ बांध को राष्ट्रीय दर्जा देने, मकराना विधानसभा क्षेत्र में अनुसूचित जनजाति महिलाओं को प्रताड़ित करने के मामले, प्रदेश के निजी विश्वविद्यालय के लिए बोर्ड का गठन, जयपुर के आगरा रोड पर इकोलॉजिकल जोन में बसी कॉलोनियों का नियमन जैसे प्रमुख सवाल भी आज प्रश्नकाल में पूछे जाएंगे।
माध्यमिक शिक्षा 10वीं बोर्ड की परीक्षा आज से हुई शुरू, परीक्षार्थी इन बातों का रखें खास ध्यान
सीवरेज के काम से कितनी मौते हुई, कितने लोग घायल हुए...
— Sanyam Lodha (@SanyamLodha66) March 16, 2023
जनता हमे सत्ता में लाचारी के नही लाती है, अपने लोगो को खड्डों में गिराने के लिये नही लाती है....
विधानसभा मे स्वायत्त शासन विभाग की चर्चा के दौरान अपनी बात रखी।#RajasthanVidhanSabha@ashokgehlot51 @RajGovOfficial pic.twitter.com/ggY35nSFh9
प्रश्नकाल के पश्चात सदन में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए भी सदस्य अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों की समस्याएं सदन में उठाएंगे। वरिष्ठ विधायक राजेंद्र राठौड़ राजस्थानी भाषा को राज्य की राजभाषा बनाने और तृतीय भाषा के रूप में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में जोड़ने के संबंध में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे। विधायक कालीचरण सराफ मालवीय नगर से निकलने वाले खुले नाले में कचरा तथा अपशिष्ट आदि डाले जाने के कारण हो रही परेशानी के संबंध में नगरीय विकास मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे। वहीं सदन में आज विधायी कार्य भी होंगे। विधायी कार्यों के दौरान राजस्थान विनियोग संख्या-2 विधेयक 2023 सदन में पूर स्थापित करने का प्रस्ताव रखा जाएगा। उसके पश्चात सदन में पंचायती राज और ग्रामीण विकास विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा होगी।