RBSE Board Exam 2023: माध्यमिक शिक्षा 10वीं बोर्ड की परीक्षा आज से हुई शुरू, परीक्षार्थी इन बातों का रखें खास ध्यान
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं आज, 16 मार्च, 2023 से शुरू हो चुकी हैं। वहीं, 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा 09 मार्च से शुरू हो चुकी हैं। बता दें, आरबीएसई बोर्ड ने परीक्षा आयोजन के लिए प्रदेशभर में 6 हजार 81 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। इन केंद्रों पर परीक्षा सुबह 08:30 से 11:45 तक होगी। 10वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर सलाह देते हुए लिखा है कि आज से प्रारंभ हुई RBSE की 10 वीं की परीक्षा में उपस्थित होने वाले सभी विद्यार्थियों को मेरी ओर से शुभकामनाएं। विद्यार्थियों ! आप अपनी मेहनत और काबिलियत पर भरोसा रखें तथा एकाग्रता व सकारात्मक सोच के साथ परीक्षा दें, सफलता आपका वरण करेगी।
मौसम विभाग ने जारी किया ओलावृष्टि का अलर्ट, राजस्थान के इन जिलों में जताई बारिश की संभावना
आज से प्रारंभ हुई RBSE की 10 वीं की परीक्षा में उपस्थित होने वाले सभी विद्यार्थियों को मेरी ओर से शुभकामनाएं।
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) March 16, 2023
विद्यार्थियों ! आप अपनी मेहनत और काबिलियत पर भरोसा रखें तथा एकाग्रता व सकारात्मक सोच के साथ परीक्षा दें, सफलता आपका वरण करेगी।#GoodLuck #RBSE
10वीं क्लास की परीक्षाएं अंग्रेजी विषय के पेपर से आज शुरू हो गई। परीक्षाएं 11 अप्रैल, 2023 को व्यावसायिक विषयों के साथ समाप्त होंगी। बता दें कि इस बार हाईस्कूल की परीक्षा के 10 लाख 66 हजार 628 छात्र-छात्राओं पंजीकृत हैं। परीक्षा आयोजन को लेकर बोर्ड ने व्यापक स्तर पर इंताम किए हैं। संवेदनशी और अति-संवेदनशील परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। तो वहीं, छात्र-छात्राओं को एडमिट कार्ड लेकर ही परीक्षा केंद्र पर आधे घंटे पहले पहुंचना होगा। परीक्षा में शामिल हो रहे स्टूडेंट्स को बोर्ड की ओर से जारी विशेष दिशा-निर्देश का भी पालन करना होगा।
इन बातों का रखना होगा ध्यान:-
01. समय के बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा, इसलिए समय से करीब 30 मिनट पहले पहुंचना होगा।
02- परीक्षा देने के लिए छात्रों को स्कूल की यूनिफॉर्म में स्कूल पहचान पत्र के साथ जाना होगा। 03- परीक्षार्थी जीपीएस के साथ मोबाइल या कोई भी संचार उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक सामान और सभी कोई वस्तु केंद्र पर नहीं ले जा सकते हैं।
04- बोर्ड ने छात्रों से अफवाह फैलाने और यूट्यूब, ट्विटर सहित व्हाट्सएप जैसी सोशल साइट्स पर किसी भी सामग्री को होस्ट करने से बचने के लिए भी कहा है।
05- एग्जाम सेंटर के अंदर अपनी पानी की बोलत, पेन, पेंसिल लेकर जाने की अनुमति होगी।