Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में पीएम मोदी ने किया चुनावी आगाज, कांग्रेस सरकार पर जम कर साधा निशाना
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में इस साल विधानसभा के चुनाव दिसबंर माह में होने वाले है और राजस्थान में चुनावी बिगुल बज चुका है। पीएम मोदी ने एक बार फिर राजस्थान का दौरा विधानसभा चुनावों का आगाज कर दिया है। पीएम मोदी कल राजस्थान के राजसमंद और नाथद्वारा के दौरे पर रहें है। जहां उन्होने प्रदेशवासियों को नई विकास प्रयोजनाओं की सौगात दी है। साथ ही जनसभा को भी संबोधित किया है। इस दौरान पीएम मोदी कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा है। साथ ही उन्होंने राजस्थान कांग्रेस में चल रही सियासत को लेकर भी हमला बोला है।

राजस्थान में जनता-जनार्दन के प्रेम और स्नेह से अभिभूत हूं। आबू रोड में एक विशाल जनसभा को संबोधित कर रहा हूं। जरूर देखिए! https://t.co/fvIhmhPDO5
— Narendra Modi (@narendramodi) May 10, 2023
पीएम मोदी ने राजसमंद में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा है कि पिछले 5 वर्षों से राजस्थान में राजनीतिक लड़ाई देख रहे हैं। जनता के हित के बजाय यहां कुर्सी लूटने और कुर्सी बचाने का ही खेल चल रहा है। ये कैसी सरकार है जहां मुख्यमंत्री को अपने ही विधायकों पर भरोसा नहीं है? ये कैसी सरकार है जहां विधायकों को अपने सीएम पर ही भरोसा नहीं है? सरकार के भीतर सब एक-दूसरे को अपमानित करने की होड़ में हैं. जब कुर्सी पूरे 5 साल संकट में ही पड़ी रही हो तो ऐसे में राजस्थान के विकास की किसे परवाह होगी? आज कांग्रेस शासन में राजस्थान में कानून-व्यवस्था पूरी तरह तबाह हो चुकी है। जिस राजस्थान में गंभीर अपराध सुनने में कम ही आते थे, वहां आज अपराधी बेखौफ होकर घूम रहे हैं और अपने वोट बैंक की गुलामी कर रही कांग्रेस कार्रवाई करने से डर रही है।

Among the biggest frauds of Congress - the empty slogan of Garibi Hatao. pic.twitter.com/8FZoT5sngI
— Narendra Modi (@narendramodi) May 10, 2023
पीएम मोदी ने कहा कि आजाद भारत के इतिहास में सबसे बड़ा घोटाला, सबसे बड़ा फ्रॉड, एक जबरदस्त धोखा जनता की भावनाओं पर... 50 साल पहले हुआ था. ये फ्रॉड था, कांग्रेस द्वारा 50 साल पहले देश में गरीबी हटाओ की गारंटी दी थी। कांग्रेस की हर गारंटी के साथ कांग्रेस के नेता और अमीर हो जाते हैं और देश का नागरिक और गरीब हो जाता है। कांग्रेस ने दशकों तक जिस प्रकार की राजनीति की है, उसमें दलित, पिछड़े और आदिवासी समाज का सबसे अधिक अहित हुआ है। आदिवासी समाज ने तो वर्षों तक कांग्रेस पर भरोसा किया लेकिन क्या मिला? सिर्फ अभाव, असुविधा और अवसरहीनता मिली है। इस दौरान पीएम मोदी ने नाथद्वारा में 5,000 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया है।
