Aapka Rajasthan

Rajasthan Weather Update: प्रदेश में तापमान में बढ़ोत्तरी से गर्मी के तेवर होने लगे तीखे, मौसम विभाग ने लू चलने का जारी किया अलर्ट

 
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में तापमान में बढ़ोत्तरी से गर्मी के तेवर होने लगे तीखे, मौसम विभाग ने लू चलने का जारी किया अलर्ट

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान मौसम अपडेट की खबर में आपको बता दें कि प्रदेश में पाकिस्तान के बलूचिस्तान से आ रही गर्म हवाओं ने राजस्थान में गर्मी बढ़ा दी है। प्रदेश में कल कई जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार दर्ज किया गया है। राजस्थान मौसम विभाग की मानें तो एक-दो दिन में कुछ शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर जा सकता है, इसके बाद लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है। अगले 3-4 दिन तक राज्य में मौसम पूरी तरह शुष्क बना रहेगा। फिलहाल आंधी, बादल, बारिश की कोई संभावना नहीं है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आज राजसमंद और नाथद्वारा का दौरा , प्रदेश को 5500 करोड़ के विकास कार्यों की दी बड़ी सौगात

01

राजस्थान मौसम विभाग की मानें तो 15 मई से राजस्थान के कुछ हिस्सों में हीटवेव चल सकती है। जैसलमेर, फलौदी, जालौर, बाड़मेर एरिया में दिन का अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। आगामी तीन से चार दिन जिले में मौसम साफ रहने वाला है। आगामी 72 घंटों में 3 से 5 डिग्री बढ़ोतरी होने और 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज धूल भरी हवाएं चलने की संभावना है। 12 और 13 मई की दोपहर में तापमान में रिकॉर्ड वृद्धि होने की संभावना जताई गई है।

हिंदुस्तान के लोगों काे बचाने के लिए हम किसी भी हद को पार कर सकते है पार - पीएम मोदी

01

राजस्थान मौसम विभाग की मानें तो पहले से सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव खत्म हो गया है, जिसके चलते मौसम में एकदम से बदलाव आ गया है और पारा बढ़ने लगा है।वही  12 मई से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने जा रहा है। यदि इसका असर प्रभावी हुआ तो राज्य में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती है, अन्यथा मौसम साफ रहने के साथ तापमान में इजाफा होगा, वही कई इलाकों में 15 मई के बाद हीटवेव भी चल सकती है। मई के आखिर सप्ताह तक प्रदेश में गर्मी का तेज असर देखने को मिलेगा, तापमान 45 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है।