Aapka Rajasthan

Sachin Pilot's Jan Sangharsh Yatra: सचिन पायलट आज से करेंगे जन संघर्ष यात्रा की शुरूआत, 125 किमी की पांच दिवसीय यात्रा कर अजमेर से पहुंचेंगे जयपुर

 
Sachin Pilot's Jan Sangharsh Yatra: सचिन पायलट आज से करेंगेे जन संघर्ष यात्रा की शुरूआत, 125 किमी की पांच दिवसीय यात्रा कर अजमेर से पहुंचेंगे जयपुर

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट आज से अपनी जन संघर्ष यात्रा की शुरूआत करने जा रहें है। इससे पहले पायलट ने जन संघर्ष यात्रा का पोस्टर जारी कर लोगों से इस यात्रा में शामिल होने की अपील की है। इसी के चलते आज सचिन पायलट अजमेर दौरे पर रहेंगे। जहां से जयपुर के लिए उनकी पैदल यात्रा शुरू होगी। इसकी पूरी तैयारी हो गई है। किसी भी नेता को पायलट के साथ न रहने की बात बताई जा रही है। इस कार्यक्रम को पूरी तरह से केवल पायलट के आसपास ही रखा जाएगा। वहीं बुधवार जयपुर में पायलट के आवास पर लोगों के मिलने जुलने के कार्यक्रम था। 

हिंदुस्तान के लोगों काे बचाने के लिए हम किसी भी हद को पार कर सकते है पार - पीएम मोदी

01

भ्रष्टाचार के खिलाफ निकाली जा रहीं सचिन पायलट की जन संघर्ष यात्रा के लिए पायलट के समर्थक बड़ी संख्या में अजमेर पहुंच गए हैं। इस पैदल यात्रा पर सरकार के साथ ही साथ सबकी नजर बनी हुई है। कौन-कौन लोग शामिल होंगे। पूरे राजस्थान से लोगों को जोड़ने पर ध्यान दिया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार सचिन पायलट जयपुर से आज सुबह ट्रेन से अपने निजी स्टाफ के साथ अजमेर रवाना होंगे। पायलट के साथ कुछ चुनिंदा लोगों के जाने की तैयारी है। इस कार्यक्रम को पूरी तरह से सामान्य बनाए जाने की कोशिश हो रही है। अजमेर के पूर्व सांसद पायलट अपनी संघर्ष यात्रा में भ्रष्टाचार के खिलाफ तथा युवाओं को संरक्षण देने की बात कह कर जनता के बीच जाने की बात कह चुके हैं। यही कारण है कि राजस्थान लोकसेवा आयोग से संघर्ष की शुरुआत की जा रही है। पेपरलीक में सबसे बड़ दोषी आयोग सदस्य बाबूलाल कटारा ही मुख्य भूमिका में है लिहाजा पायलट यहीं से भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग लड़ने जा रहे है। 

प्रदेश में तापमान में बढ़ोत्तरी से गर्मी के तेवर होने लगे तीखे, मौसम विभाग ने लू चलने का जारी किया अलर्ट

01


सचिन पायलट गुरुवार को अजमेर-जयपुर हाइवे पर पदयात्रा करेंगे। उनकी यात्रा दोपहर 12 बजे के बाद शुरू होगी।  शाम को 4 बजे के बाद शाम 7 या 8 बजे तक यात्रा चल सकती है, वहीं सुबह 8 से 11 बजे तक यात्रा चलेगी। पूरी यात्रा को तीन से चार दिन में पूरा करने का प्लान है। हर दिन 30-35 किमी के बीच चलने की तैयारी है। इस दौरान सचिन पायलट आम लोगों विशेषकर युवाओं से बातचीत करेंगे। इसके साथ ही रात के समय किसी गांव में विश्राम करेंगे। वह इस दौरान किसी ग्रामीण के घर पर भी रुक सकते हैं। जिस गांव में वह रुकेंगे, वहां सभाएं भी की जाएंगी। सचिन पायलट का कहना है कि वह जन संघर्ष यात्रा युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए, भ्रष्टाचार के विरुद्ध और जनता के हितों के लिए कर रहे हैं। इसके लिए वह जनता के बीच जनता की आवाज बनकर जाएंगे।