Rajasthan Assembly Election 2023: सचिन पायलट को सीएम चेहरा बनाया जाएगा तो कांग्रेस की सत्ता में सौ फीसदी होगी वापसी — विधायक सौलंकी
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में इस साल विधानसभा के चुनाव दिसबंर माह में होने वाले है और राजस्थान कांग्रेस में गुटबाजी फिर शुरू हो गई है। सचिन पायलट के सीएम फेस पर आलाकमान से जल्द फैसला करने के बयान के बाद अब इस विधायक ने भी साफ तौर पर कह दिया है कि अगर सचिन पायलट कांग्रेस का चेहरा होंगे, तो सत्ता में वापसी हो सकती है। दो दिन पहले ही सचिन पायलट ने कांग्रेस विधायकों के इस्तीफा मामले और अनुशासनहीनता का नोटिस मिलने के बाद भी गहलोत गुट के तीनों मंत्रियों पर कोई कार्रवाई नहीं होने पर आलाकमान से सवाल पूछा था। जिसके बाद एक बार फिर पायलट समर्थकों ने सचिन पायलट को सीएम फेस के रूप सामने लाने की मांग की है।
राजस्थान के दो लोगों को हरियाणा में जिंदा जलाया, पुलिस मामले की जांच में जुटी

Jaipur, Rajasthan | If Sachin Pilot is made the CM face, only then will the govt. be repeated. This is the demand of Rajasthan’s youth, and the public. And I again repeat that I stand with him. As without him, I won’t have been elected: Ved Prakash Solanki, Congress MLA pic.twitter.com/LzSp2wxen3
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) February 16, 2023
कांग्रेस के चाकसू विधायक विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने यह मांग की है। सार्वजनिक मंच से ये कहने वाले पायलट गुट के विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने कहा है कि पायलट के चेहरे की वजह से वो 2018 का चुनाव जीते थे। अब बोल रहे हैं कि अगर सचिन पायलट को सीएम चेहरा बनायाजाएगा तो कांग्रेस की सत्ता में वापसी सौ फीसदी होगी। सोलंकी ने कहा कि अगर जनता ये चाहती है तो फिर ये होना ही चाहिए। मैं तो बार-बार कह रहा हूं कि राजस्थान की जनता और युवा ये ही चाहती है। सचिन पायलट अगर कांग्रेस का चेहरा होते तो सरकार दोबारा बन सकती है।

इसके अलावा राजस्थान एससी-एसटी आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ीलाल बैरवा ने भी दावा किया कि समय आ गया है कि राजस्थान की राजनीति में बदलाव किया जाए। पार्टी में नोटिस मिले तीनों व्यक्तियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। रामखिलाड़ी बैरवा ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार रिपीट करनी है तो सचिन पायलट को सीएम चेहरा बनाना होगा।

वहीं दूसरी ओर सचिन पायलट आज कर्नाटक के दौरे पर रहेंगे। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सचिन पायलट का बेंगलुरू दौरा बहुत अहम माना जा रहा है। पायलट ने इससे पहले हिमाचल प्रदेश में धुंआधार प्रचार किया था और कांग्रेस को शानदार जीत मिली थी। राजस्थान में जारी सीएम फेस की लड़ाई के बीच सचिन पायलट की चुनाव वाले राज्यों में खासी डिमांड बतायी जा रही है। इसी लिए कर्नाटक चुनाव से पहले सचिन पायलट को वहां युवाओ को अपनी तरफ जोड़ने के लिए भेजा गया है। हो सकता है कि कोई बड़ी जिम्मेदारी भी पायलट को दे दी जाए।
