Rajasthan Assembly Election 2023: सीएम गहलोत ने चुनावी साल में किया लोकलुभावना बजट पेश, यह 5 बड़ी घोषणाएं बदल सकती चुनावी पासा
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने वाले है और इसी बीच सीएम गहलोत ने आज अपने कार्यकाल का अंतिम बजट पेश किया है। सीएम गहलोत के बजट पेश करने से पहले विपक्ष ने उनको सदन में घेरने का भी काम किया है। लेकिन आखिरकार इस चुनावी साल में जनता को बड़ी राहत देने वाला बजट देकर आगामी चुनावों में अपनी पकड़ मजबूत करने को काम कर दिया है। इस बजट में कांग्रेस सरकार ने खुलकर घोषणाएं की है। गहलोत सरकार ने हर वर्ग को इस बजट में साधने की कोशिश की है और इसी के हिसाब से बजट बनाया है। सरकार के इस बजट की पांच बड़ी घोषणाएं हैं जिन्हें जानकार आप भी कह देंगे कि सरकार रीपीट हो सकती है।

LIVE: Presenting State Budget for the financial year 2023-24 https://t.co/sqQ3vtuUt5
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 10, 2023
पहली घोषणा- कोविड प्रभावित बच्चों के लिए-
सरकार की सबसे बड़ी घोषणा कोरोना में अनाथ होने वाले बच्चों के लिए की है। सरकार ने कोरोना के दौरान अपने माता पिता को खोने वाले बच्चों के लिए सरकारी नौकरी का तोहफा दिया है। 18 साल की आयु होने पर बच्चों को उनकी योग्यता के अनुसार सरकारी विभागों में नौकरी दी जाएगी और इसकी शुरुआत जल्द ही कर दी जाएगी।
दूसरी घोषणा- फ्री बिजली योजना-
सरकार की दूसरी बड़ी घोषणा है राजस्थान के हर व्यक्ति के लिए सरकार ने प्रत्येक परिवार को सौ यूनिट बिजली फ्री देने की घोषणा की है। पहले यह पचास यूनिट तक फ्री थी। इस योजना का लाभ राजस्थान के एक करोड़ से भी ज्यादा उपभोक्ताओं को मिलेगा।
सीएम गहलोत ने की कर्मचारियों के लिए बड़ी घोषणाएं, आज सदन में किया शानदार बजट पेश

कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के इलाज में लाखों रुपए लग जाते हैं लेकिन जान बच जाती है। भाजपा चाहती है कि सिर्फ अमीर आदमी अपना इलाज करा सके। हमनें आज राजस्थान में सभी को 25 लाख रु का चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा देने का एलान किया है। यह भी भाजपा को बुरा लग रहा है।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 10, 2023
तीसरी घोषणा- चिरंजीवी हेल्थ योजना का बढ़ा दायरा-
सरकार ने चिरंजीवी हैल्थ योजना में मुफ्त ईलाज का दायरा बढ़ा दिया है। पहले यह दस लाख रुपए तक का था और अब इसे बढ़ाकर 25 लाख रुपए कर दिया गया है। सरकार की इस योजना से करोड़ों परिवारों को सीधा फायदा होगा।
चौथी घोषणा- 500 रुपए में सिलेंडर-
सरकार की चैथी बड़ी योजना है रसोई को लेकर गरीब परिवारों के लिए सरकार ने पांच सौ रुपए मे सलेंडर देने की घोषणा की है। 75 हजार से भी ज्यादा परिवारों को इसका फायदा सीधे तौर पर मिलेगा। सरकार पर इस मामले में अतिरिक्त भार पडेगा।

बचत#बचत_राहत_बढ़त pic.twitter.com/g7ZnP54wA4
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 10, 2023
पांचवी घोषणा- बच्चियों और महिलाओं के लिए-
बच्चों ओर महिलाओं के लिए सरकार ने बडी घोषणा की है कि बारहवीं तक के लड़कियों को सरकारी स्कूल में फ्री शिक्षा दी जाएगी। पहले यह सुविधा सरकार ने सिर्फ छात्राओं को ही दी गई थी। वहीं महिलाओं के लिए सरकार ने सरकारी बसों में यात्रा का 50 प्रतिशत फ्री तोहफा दिया है।
