Aapka Rajasthan

Mehngai Rahat Camp: सीएम गहलोत आज महंगाई राहत कैंप का जायाजा लेने जायेंगे हनुमानगढ़, रावतसर की धान मंडी में जनसभा को करेंगे संबोधित

 
Mehngai Rahat Camp: सीएम गहलोत आज महंगाई राहत कैंप का जायाजा लेने जायेंगे हनुमानगढ़, रावतसर की धान मंडी में जनसभा को करेंगे संबोधित

हनुमानगढ़ न्यूज डेस्क। प्रदेश की जनता को महंगाई से राहत देने के लिए प्रदेश की गहलोत ने महंगाई राहत कैंप की शुरुआत की है। इन कैंप की खुद सीएम गहलोत माॅनिटरिंग कर रहें है। जयपुर और बीकानेर में राहत कैंप का जायजा लेने के बाद आज सीएम गहलोत हनुमानगढ़ में राहत कैंप का जायजा लेने के लिए एक दिदवसीय दौरे पर रहेंगे। उनका सुबह 11 बजे रावतसर पहुंचने का कार्यक्रम है। इस दौरान सीएम गहलोत रावतसर की धान मंडी में जनसभा को संबोधित करेंगे और महंगाई राहत शिविर का निरीक्षण करने के बाद आम लोगों से शिविरों से मिल रही राहत के बारे में बात कर सकते हैं। मुख्यमंत्री के दौरे की तिथि तय होने की सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा है।  मुख्यमंत्री गुरुवार को श्रीगंगानगर में रात्रि विश्राम करने के बाद शुक्रवार सुबह तहसील मुख्यालय रावतसर स्थित महंगाई राहत शिविर का दौरा करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे।

बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के लिए बनाई रणनीति, महिला वोटर्स के लिए शुरू किया टीम इलेवन अभियान

01


सीएम गहलोत की जनसभा का आयोजन रावतसर की धानमंडी में किया जाएगा। मुख्यमंत्री गहलोत 12:30 बजे रावतसर से भादरा के मालखेड़ा के लिए रवाना होने वाले हैं। जिलाधिकारी रुक्मणी रियार व एसपी सुधीर चौधरी ने गुरुवार को लगातार दूसरे दिन रावतसर का दौरा कर सभा स्थल का निरीक्षण किया व व्यवस्थाओं का जायजा लिया।  बैठक स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान हनुमानगढ़ एसडीएम डॉ. अवि गर्ग, रावतसर एसडीएम रवि कुमार, रावतसर थाना प्रभारी अरुण चौधरी, रावतसर नगर पालिका ईओ पवन चौधरी सहित अधिकारी भी मौजूद रहे है। 

राजस्थान में फिर बदली मौसम ने करवट, प्रदेश में आंधी और बारिश के साथ कई जिलों में गिरे ओले

01


मुख्यमंत्री गहलोत के दौरे को देखते हुए राजस्थान राज्य अन्य पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास आयोग के अध्यक्ष पवन गोदारा ने भी गुरुवार को जिले का भ्रमण किया है।  इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रस्तावित स्थलों का जायजा लिया और अधिकारियों से मुलाकात की है।  जिलाधिकारी रुक्मिणी रायार ने बताया कि पहले मुख्यमंत्री का केवल रावतसर आने का कार्यक्रम था, अब कार्यक्रम में बदलाव किया गया है, इसलिए मिनट-मिनट के कार्यक्रम में फिर से बदलाव नहीं किया गया है।