Aapka Rajasthan

Rajasthan Corona Update: राजस्थान में कोरोना संक्रमण से फिर 2 संक्रमित मरीजों की हुई मौत, बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 383 नये मामले आएं सामने

 
Rajasthan Corona Update: राजस्थान में कोरोना संक्रमण से फिर 2 संक्रमित मरीजों की हुई मौत, बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 383 नये मामले आएं सामने

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में कोरोना संक्रमण का खतरा एक बार फिर बढ़ता नजर आ रहा है। राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमित दो और मरीजों की मौत हो गई है। साथ कोरोना संक्रमण के 383 नये मामले सामने आये हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी है। मेडिकल एंड हेल्थ डिपार्टमेंट ने कोविड-19 के बढ़ते केसों और मौतों के मद्देनजर प्रदेश के सभी सीएमएचओ को टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। एसएमएस मेडिकल कॉलेज में जीनोम सीक्वेंसिंग भी बढ़ाई गई है। ताकि तेज़ी से फैल रहे कोविड के वेरिएंट्स को रोका जा सकें।

राजस्थान में फिर बदली मौसम ने करवट, प्रदेश में आंधी और बारिश के साथ कई जिलों में गिरे ओले

01

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बृहस्पतिवार को इस घातक संक्रमण से कोटा और टोंक में एक-एक संक्रमित की मौत हो गई। साथ ही राज्य में संक्रमण के 383 नये मामले सामने आये हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार विभाग के अनुसार 383 नये मामलों में जयपुर में 98, उदयपुर में 51, भरतपुर-चित्तौड़गढ़ में 25-25, जोधपुर में 20, अजमेर-सिरोही में 18-18, अलवर-पाली में 15-15 नये मामले शामिल है।  राज्य में फिलहाल 3155 संक्रमित उपचाराधीन हैं। 

सीएम गहलोत आज महंगाई राहत कैंप का जायाजा लेने जायेंगे हनुमानगढ़, रावतसर की धान मंडी में जनसभा को करेंगे संबोधित

01

इससे पहले राज्य में संक्रमण के 498 नए मामले सामने आए हैं। विभाग के अनुसार 498 नए मामलों में सबसे अधिक मामले जयपुर में दर्ज किए गए हैं। यहां 110 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। उधर, उदयपुर में 46, अजमेर में 41, चित्तौड़गढ़ में 38, भरतपुर में 37, जोधपुर में 35, बीकानेर में 26 केस सामने आए हैं। राज्य में फ‍िलहाल 3440 संक्रम‍ित लोगों का इलाज चल रहा है। बता दें कि मंगलवार को राजस्थान में 428 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी और अकेले जयपुर में तीन लोगों की जान चली गई थी। मंगलवार को भी सबसे अधिक 82मामले जयपुर  में दर्ज किए गए थे। इसके अलावा नागौर में 52, भरतपुर में 50, अलवर और चित्तौड़गढ़ में 39 और सीकर में 26 मामले दर्ज किए गए थे।